पटना: बिहार में धीरे-धीरे ठंड का असर बढ़ने लगा (Effect of Cold is Increasing) है. बीते 24 घंटे में न्यूनतम पारा गिरा है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Department Patna ) के मुताबिक उत्तरी बिहार में न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री के बीच रहा. वहीं दक्षिणी बिहार में 12 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. मौसम का मिजाज लगातार शुष्क बना हुआ है. सबसे न्यूनतम तापमान गया में 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस दौरान पटना, गया, पूर्णिया मे हल्का कुहासा छाया रहा. कुहासे के कारण सबसे कम दृश्यता पूर्णिया में 500 मीटर दर्ज की गई. नवंबर माह में गया बिहार का सबसे ठंडा स्थान रहा. 25 नवंबर को सबसे न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इन्हें भी पढ़ें-पटना में हादसा, हाथ धोने के दौरान तालाब में छात्रा की डूबने से मौत
मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने जानकारी दी कि नवंबर माह में औसत न्यूनतम तापमान पटना में 15.1 डिग्री सेल्सियस, गया में 13.8 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर में 16.9 डिग्री सेल्सियस, पूर्णिया में 16.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं औसत अधिकतम तापमान की बात करें तो पटना और गया 28.3 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर 28.5 डिग्री सेल्सियस, पूर्णिया 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. नवंबर माह में पूरे प्रदेश का औसत न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. नवंबर में पटना में सबसे कम न्यूनतम तापमान 24 और 25 नवंबर को 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गया में 25 नवंबर को न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इन्हें भी पढ़ें-बिहार पंचायत चुनाव: नवें चरण की मतगणना जारी, यहां देखें सबसे तेज नतीजे
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक अगले 24 घंटे में पछुआ एवं उत्तर पछुआ हवा निरंतर जारी रहेगा. इसके प्रभाव से न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट देखने को मिलेगी. आसमान सामान्य तौर पर साफ रहेगा, जिसके प्रभाव से अगले 24 घंटे के दौरान मौसम शुष्क बना रहेगा. इसके साथ ही अगले 24 घंटे में सुबह के समय कुछ घंटों के लिए हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है.
नोट:ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप