पटना: बिहार में गया, पूर्णिया और भागलपुर समेत अन्य जिलों में (BIhar Weather Update) सुबह मामूली कोहरा रह रहा है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहेगा. इसके साथ तापमान में गिरावट होने का अनुमान है. पूरे प्रदेश में दिसंबर के पहले सप्ताह में ठंड बढ़ने का अनुमान (COLD WILL INCREASE IN DECEMBER) है. बीते 24 घंटे की बात करें तो न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इस वजह से कनकनी हल्की बढ़ी है.
इन्हें भी पढ़ें- विधानसभा का शीतकालीन सत्रः सरकार के लिए कांटों भरी होगी राह, इन सुलगते सवाल का मिलेगा जवाब?
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक प्रदेश का मौसम आमतौर पर शुष्क बना रहा. पूरे प्रदेश में ठंड बढ़ी है. उत्तरी बिहार में न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री के बीच रहा वहीं दक्षिणी बिहार में न्यूनतम तापमान 12 से 14 डिग्री के दर्ज की गई. बीते 24 घंटे में गया का तापमान सबसे कम रहा. गया का न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियसदर्ज की गई.