पटना :प्रदेश में मौसम अभी शुष्क (Cold In Bihar) बना हुआ है. न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज की जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने जानकारी दी कि विगत 24 घंटे में प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा और न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी के साथ 14 से 16 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. सबसे कम न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस गया में दर्ज किया गया. पटना, गया और पूर्णिया में हल्के स्तर का कुहासा भी दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या है आज आपके शहर में रेट
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के वैज्ञानिकों ने जानकारी दी कि कुहासा के कारण सबसे कम दृश्यता पटना में देखने को मिला और यहां दृश्यता 700 मीटर रही. प्रदेश भर में अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिली और यह 26 से 28 डिग्री के बीच दर्ज की गई. प्रदेश में पछुआ हवा का प्रवाह अगले 48 घंटे तक जारी रहने का पूर्वानुमान है. आने वाले 2 दिनों तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव होने का पूर्वानुमान नहीं है. उत्तरी बिहार का न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस और दक्षिणी बिहार का न्यूनतम तापमान 12 से 14 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार उत्तरी बिहार का अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस और दक्षिणी बिहार का अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. विगत 2 दिनों तक सुबह के समय कुछ घंटों तक कई स्थानों पर कोहरे का असर देखने को मिलेगा और प्रदेश में मौसम आमतौर पर शुष्क बना रहेगा.
नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP