पटना:राज्य में लगातार गर्म हवाएं चल रही हैं, पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने 27 अप्रैल तक लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. पिछले कई दिनों से राज्य के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति बनी हुई है. वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों और बीमार लोगों को अगले तीन दिनों के दौरान दोपहर की धूप के संपर्क से बचने के लिए आगाह किया है. सामान्य तौर पर लोगों को हीटस्ट्रोक जैसी स्थितियों के प्रति भी आगाह किया गया है. बिहार में इन दिनों भीषण गर्मी (Weather Update of Bihar) पड़ रही है. उस पर लू की गर्म हवाएं लोगों की शरीर की नमी को कम कर रही है.
ये भी पढ़ें:बिहार में और बढ़ने वाला है तापमान, 25 अप्रैल से हीट वेव का मौसम विभाग का पुर्वानुमान
बिहार में हीट वेव का खतरा: इसी बीच मौसम विभाग ने सोमवार को दक्षिण बिहार के 19 जिलों में अगले 3 दिनों तक लू चलने को लेकर हाई अलर्ट किया है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में गर्म पश्चिमी हवा का प्रवाह तेजी से हो रहा है और कई जिलों में हवा की रफ्तार 15 किलोमीटर प्रति घंटे से चल रही है. जिसके प्रभाव से अगले 48 घंटे तक मौसम शुष्क बना रहेगा. सोमवार को राजधानी पटना का तापमान फिर से 42 डिग्री पर पहुंच गया. यह सामान्य से पांच डिग्री अधिक रहा, जिससे लोग गर्मी से बेहाल हो गये. बता दें कि राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था, जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा था.