पटना:बिहार में इस सप्ताह के अंत तक मानसून प्रवेश कर सकता है. देश के अन्य हिस्सों में पिछले एक-दो दिनों में समय पूर्व मानसून के पहुंचने के बाद इस बात की उम्मीद बढ़ गई है कि इस बार मानसून बिहार में समय से पूर्व पहुंचेगा. माना जा रहा है कि सूबे में मानूसन की पहली बारिश पूर्णिया में इस बार 12 जून को हो सकती है. अमूमन यहां पर मानसून की पहली बारिश 13 जून को होती है लेकिन इस बार एक दिन पहले हो सकती है.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
इधर, मौसम विभाग ने बिहार के कुछ जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, पटना, गया, मुजफ्फरपुर, नवादा सहित बिहार के सभी हिस्सों के लिए ग्रीन के साथ येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, नौ जून से राज्य के अधिकतर हिस्सों में गरज तड़क के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है.
रेड अलर्ट: खतरनाक स्थिति का अनुमान
जब मौसम खतरनाक स्तर पर पहुंच जाता है और भारी नुकसान होने का खतरा रहता है तो रेड अलर्ट जारी किया जाता है. जब भी कोई चक्रवात अधिक तीव्रता के साथ आता है तो मौसम विभाग की ओर से तूफान की रेंज में पड़ने वाले इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया जाता है. ऐसे में प्रशासन से जरूरी कदम उठाने के लिए कहा जाता है.
ये भी पढ़ें-Weather Alert: बिहार में 15 जून को दस्तक देगा मानसून, अपेक्षाकृत कम होगी बारिश
ऑरेंज अलर्ट: मूसलाधार बारिश का अनुमान
चक्रवात के कारण मौसम के बहुत अधिक खराब होने की आशंका होती है जो कि सड़क और वायु परिवहन को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ जान और माल की क्षति भी कर सकता है. ऐसे में ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाता है. ऑरेंज अलर्ट में लोगों को घरों में रहने की सलाह दी जाती है.