बिहार

bihar

ETV Bharat / city

समुद्री तूफान 'यास' का खतरा, बिहार में भी होगी मूसलाधार बारिश - bihar weather news

26 मई को यास चक्रवात के ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तट से गुजरने की आशंका है. इससे पहले मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. बिहार के कई जिलों में मौसम सुहाना बना हुआ है. पढ़ें रिपोर्ट

समुद्री तूफान यास
समुद्री तूफान यास

By

Published : May 22, 2021, 6:49 PM IST

Updated : May 22, 2021, 7:15 PM IST

पटना:समुद्री तूफान यास का खतरा अब पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में और बढ़ गया है. यह 26 मई को टकरा सकता है. इसके प्रभाव से बिहार में भी मूसलाधार बारिश की संभावना है. मौसम विभाग की माने तो इसके अलावा झारखंड, उड़ीसा व बंगाल में मूसलाधार बारिश की आशंका है.

इसे भी पढ़ेंः VIDEO: न मुंह पर मास्क ना लॉकडाउन की परवाह, बारातियों के ''दिलवा भईल बेकाबू''

कई हिस्सों में बारिश के आसार
बता दें कि बिहार के कई राज्यों में आज मौसम का मिजाज में बदलान देखने को मिला. मौसम विभाग की माने तो अगले 24 घंटे बिहार के कई हिस्सों में सामान्य से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. इससे पहले तौकते तूफान ने बिहार में भी अपना असर दिखाया.

इसे भी पढ़ेंः चक्रवात यास के बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका : आईएमडी

बीते 24 घंटे का हाल
मौसम वैज्ञानिक कृष्ण कुमार ने बताया कि विगत 24 घंटों के दौरान राज्य में कई स्थानों पर मध्यम वर्षा दर्ज की गई. राज्य के बरौली, हथवा और दिनारा में 9 मिलीमीटर, छपरा, जलालपुर, चकिया और साहिबगंज में 8 मिलीमीटर, मोतिहारी, केसरिया और हसनपुर में 7 मिलीमीटर, बाढ़, मोहनिया और मधेपुरा में 6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान भागलपुर में 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Last Updated : May 22, 2021, 7:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details