पटना: 1 सितंबर से पूरे देश में संशोधित 2019 मोटर वाहन अधिनियम लागू है. इस सिलसिले में राजधानी पटना के हर चौक चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस मुश्तैद नजर आ रही है. यातायात के नियम ना मानने वाले वाहन चालकों से नए नियमों के मुताबिक जुर्माना वसूला जा रहा हैं. इसी कड़ी में कारगिल चौक पर गांधी मैदान ट्रैफिक थाना के दारोगा अरुण कुमार एक बाइक चालक को बीच सड़क पर घसीटते और पीटते नजर आए.
पटना में ट्रैफिक पुलिस की दबंगई, चालान काटने के बाद भी बीच सड़क पर बाइक सवार को घसीटा - पटना में ट्रैफिक पुलिस की दबंगई
यातायात नियमों से बंधे होने के कारण इंस्पेक्टर अरुण ने दो पहिया वाहन चालक पर फाइन लगाया. इसपर भड़के बाइक चालक ने बीच सड़क पर ही अपनी गाड़ी को आग लगाने की धमकी दी. नाराज ट्रैफिक इंस्पेक्टर अरुण कुमार गुस्से में आ गए और लगभग उस युवक को घसीटते हुए ट्रैफिक पोस्ट लेकर गए.
ट्रैफिक पुलिस की दबंगई
वाहन चालक ने की मिन्नतें
दरअसल कारगिल चौक पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बाइक चालक अशोक राजपथ की ओर से आ रहा था. ट्रैफिक इंस्पेक्टर अरुण कुमार की नजर पड़ते ही उन्होंने उसकी गाड़ी रुकवा कर कागजात चेक करना शुरू किया. गाड़ी के कुछ कागज कम होने पर वाहन चालक उनसे मिन्नतें करने लगा.
Last Updated : Sep 7, 2019, 8:15 PM IST