बिहार

bihar

ETV Bharat / city

TOP 10 @7 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - बिहार की बड़ी खबरें

मधेपुरा में सेप्टिक टैंक निर्माण के दौरान चार मजदूरों की मौत हो गई. इससे आक्रोशित लोगों ने काफी देर तक सड़क जामकर हंगामा किया. आगे पढ़ें पूरी खबर..

bihar latest news
bihar latest news

By

Published : Sep 4, 2021, 7:06 PM IST

सेप्टिक टैंक निर्माण के दौरान करंट लगने से 4 मजदूरों की मौत
बिहार के मधेपुरा (Madhepura News) जिले में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. उदाकिशुनगंज प्रखंड के बुधमा पंचायत स्थित छिंदवाड़ा गांव (Chhindwara Village) में चार लोगों की मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि सभी लोग सेप्टिक टैंक निर्माण कार्य में जुटे थे. तभी करंट लगने से उनकी मौत हो गई.

CM नीतीश पर जगदानंद का पलटवार, 'झल्लाकर नहीं तर्क के साथ दीजिए रिजेक्शन का जवाब'
जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर पलटवार करते हुए कहा कि आप यूं ही बोलकर नहीं निकल सकते. आपको तर्क के साथ यह बताना होगा कि आरजेडी कार्यालय के लिए अतिरिक्त जगह क्यों नहीं मिल सकती है.

बिहार में फिर शुरू हुई 'चूहा पॉलिटिक्स', CM नीतीश के मंत्री के बयान पर घमासान
चूहा एक बार फिर बिहार में सियासी मुद्दा बन गया है. बाढ़ आते ही नीतीश के मंत्री एक ही राग अलापने लगते हैं, 'चूहों ने बांध को काट डाला'. इस बार भी नीतीश के मंत्री ने ऐसा ही बयान दिया. जिस पर राजद प्रवक्ता ने तंज कसा है.

BJP संगठन प्रभारी भिखुभाई दलसानिया के तेवर सख्त, बोले- पार्टी दफ्तर में नेताओं की नहीं चलेगी मनमानी
नागेंद्र नाथ की जगह बिहार बीजेपी के संगठन प्रभारी बनाए गए भीखुभाई दलसानिया (Bhikhubhai Dalsaniya) पहली बार पटना पहुंचे. पटना में उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत हुआ. आते ही उन्होंने कार्य को महत्व देते हुए कई बातें कार्यकर्ताओं से साझा कर दी.

'बिहार में डबल इंजन की सरकार, फिर भी लोग झेल रहे हैं महंगाई की मार'
चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा कि बिहार में महंगाई, बेरोजगारी, पलायन, शिक्षा और चिकित्सा के लिए सिर्फ और सिर्फ डबल इंजन की सरकार ही दोषी है. साथ ही कहा कि नीतीश कुमार भी जानते है कि मध्यावधि चुनाव होने वाला है, इसलिए विकास कार्यो को छोड़कर तैयारियों में ध्यान देने लगे हैं.

'तेजस्वी 20 महीने तक भवन निर्माण मंत्री थे, लेकिन उन्हें आरजेडी दफ्तर की याद नहीं आई'
आरजेडी (RJD) की ओर से बीजेपी (BJP) और जेडीयू (JDU) के पार्टी दफ्तर को लेकर सवाल खड़े किए गए हैं. जिस पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने पलटवार करते हुए आपजेडी नेताओ से सवाल पूछे गए हैं. साथ ही तेजस्वी यादव की राजनीतिक योग्यता पर भी प्रश्नचिह्न खड़े किए हैं.

CM नीतीश ने डबल डेकर एलिवेटेड रोड का किया शिलान्यास, जानिए कहां से कहां और कितने दिनों में बनेगा ये पुल
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक डबल डेकर एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य शनिवार से शुरू हो गया. सीएम नीतीश कुमार ने इसका शिलान्यास कर दिया है.

अब NGO भरेगा रोड के गड्ढे, पथ निर्माण मंत्री ने कहा- और अच्छी होंगी सड़कें
बिहार की सड़कें आने वाले दिनों में और बेहतर हो सकती हैं, क्योंकि हील इंडिया (Heal India) नाम के एक एनजीओ (NGO) ने रोड के गड्ढों को भरने की जिम्मेदारी उठाई है. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Road Construction Minister Nitin Naveen) ने भी इस पहल का स्वागत किया है.

बूढ़ी गंडक नदी उफान पर, मुजफ्फरपुर के निचले इलाकों में फिर बाढ़ जैसे हालात
बिहार में एक बार फिर से नदियों ने रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. मुजफ्फरपुर के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है.

LIVE VIDEO: अवैध बालू खनन के दौरान रंगदारी को लेकर जमकर चले लाठी डंडे
बिहार में पीले बालू का काला खेल चलता रहता है. इस निराले खेल की पोल एक बार फिर राजधानी पटना (Patna) में ही खुल गई है. गंगा नदी से अवैध बालू खनन किया जा रहा था. इसी दौरान रंगदारी की मांग को लेकर कुछ लोगों ने नाविक पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details