बिहार

bihar

ETV Bharat / city

TOP 10 @9 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

पूर्णिया में एक मानसिक रोगी ने कुदाल से काटकर अपनी सगी बहन और भतीजे की हत्या कर दी. एसटीएफ ने खगड़िया के मोरकाही थाना क्षेत्र में छापेमारी कर मक्के की खेत में चलाए जा रहे एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. आगे पढ़ें बिहार की 10 बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS
TOP TEN NEWS

By

Published : Aug 26, 2021, 9:03 PM IST

सगी बहन और भतीजे को कुदाल से काटकर मार डाला, रोकने की कोशिश में कई घायल

बिहार के पूर्णिया में एक मानसिक रोगी ने कुदाल से काटकर अपनी सगी बहन और भतीजे की हत्या कर दी. परिवार और गांव के लोगों ने पकड़ने की कोशिश की तो आरोपी ने उनपर भी हमला कर दिया.

बिहार में बाढ़ से करोड़ों का नुकसान, जल्द ही केंद्रीय टीम दौरा कर करेगी क्षति का आंकलन

बिहार में 26 जिलों के 37 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ (Flood) से प्रभावित हुए हैं. इस बार जून के महीने से ही बिहार को बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है. इस साल भी बाढ़ से करोड़ों का नुकसान हुआ है. जिसके बाद बिहार सरकार ने केंद्र सरकार (Central Government) से बाढ़ से हुई क्षति का जल्द से जल्द आकलन कर मदद देने का आग्रह किया है.

मक्के की खेत में शातिर चला रहे थे मौत के सामान की फैक्ट्री, STF ने मारा छापा

एसटीएफ ने खगड़िया के मोरकाही थाना क्षेत्र में छापेमारी कर मक्के की खेत में चलाए जा रहे एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. यहां अवैध शराब भी बनाया जा रहा था. पुलिस ने भारी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार बरामद किया है.

जातीय जनगणना का विरोध करने वाले देशद्रोही हैं : दानिश रिजवान

सहकारिता मंत्री और बीजेपी नेता सुबाष सिंह ने आर्थिक जनगणना को जातीय जनगणना से ज्यादा जरूरी बताया है. इसपर हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा है कि जातीय जनगणना का विरोध करने वाले लोग देशद्रोही हैं.

पुलिस अकादमी के दीक्षांत समारोह में बोले CM नीतीश- 'किसी भी राज्य में बिहार जितना महिला पुलिस बल नहीं'

बिहार पुलिस अकादमी (Bihar Police Academy) में पुलिस अवर निरीक्षक के दीक्षांत समारोह में प्रदेश को 1582 पुलिस अवर निरीक्षक मिल चुके है, जिनमें 596 महिला शामिल हैं. इस दौरान सीएम नीतीश (CM Nitish Kumar) ने सभी को बधाई दी और कहा कि 'बिहार में हर हाल में कानून का राज कायम करने के लिए काम किया जा रहा है.'

आपस में उलझा NDA: जातीय जनगणना पर BJP में 'कनफ्लिक्ट्स' या उपेंद्र कुशवाहा का बयान 'मनगढ़ंत'?

कई अन्य मुद्दों के साथ-साथ जातीय जनगणना (Cast Census) को लेकर बीजेपी और जेडीयू में इन दिनों मतभेद साफ तौर पर दिख रहा है. अब उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बीजेपी के अंदर ही इस मुद्दे पर विवाद है. जिसके बाद बीजेपी ने कड़ा ऐतराज जताते हुए इसे मनगढ़ंत करार दिया है.

एक तरफा इश्क ने लगाई ऐसी आग कि ठांय..ठांय से थर्रा उठा इलाका

कटिहार (Katihar) में एक तरफा प्यार के चलते इश्क में नाकाम सिरफिरे आशिक ने युवती के घर पर अपने साथियों के साथ पहुंचकर फायरिंग (Firing) शुरू कर दी. गोलीबारी में एक युवक जख्मी हो गया.

धारदार हथियार से गला रेतकर युवक की हत्या, सड़क किनारे मिला शव

बिहार के सारण जिला के परसा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर युवक की हत्या कर दी. गुरुवार सुबह युवक का शव मिला. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

NMP पर तेजस्वी के बयान से भड़की BJP, कहा- लालटेन युग की सोच बदलें नेता प्रतिपक्ष
बीजेपी प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर पलटवार करते हुए उन्हें लालटेन युग की सोच बदलने की सलाह दी. साथ ही कहा कि केंद्र सरकार किसी भी सार्वजनिक उपक्रमों की परिसंपत्तियों को बेच नहीं रही है, बल्कि उन्हें देश के विकास कार्यों में लगाया जा रहा है.

सासामुसा और रीगा चीनी मिल को नीलाम कर गन्ना किसानों को दिया जाएगा उनका पैसा- प्रमोद कुमार
गन्ना उद्योग एवं विधि विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार एक्शन मोड हैं. उन्होंने कहा कि सासामुसा मिल मालिक द्वारा गन्ना किसानों के बकाया राशि का भुगतान नहीं किए जाने पर कड़ा कदम उठाने का निर्देश दिया गया है. सासामुसा में बंद पड़े चीनी मिल की संपत्ति को नीलाम कर किसानों की बकाया राशि का भुगतान जल्द से जल्द किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details