बिहार

bihar

ETV Bharat / city

TOP 10 @5 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - bihar latest news

बिहार के जमुई जिला स्थित चौरा स्टेशन (Chaura Railway Station) को विस्फोट कर उड़ा देने की धमकी देने के मामले में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान इन नक्सलियों ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर..

bihar news today
bihar news today

By

Published : Aug 23, 2021, 5:02 PM IST

विस्फोटक के साथ 2 नक्सली गिरफ्तार, 5 हजार रुपये लेकर दी थी चौरा स्टेशन उड़ाने की धमकी
31 जुलाई को शेखपुरा जेल में बंद नक्सली कमांडर (Naxal Commander) सुरेंद्र यादव ने अपने सहयोगियों के साथ चौरा रेलवे स्टेशन (Chaura Railway Station) को उड़ाने की साजिश रची थी. नक्सलियों की इस धमकी के कारण 4 घंटे तक इस रूट में ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा था. इस घटना को अंजाम देने पहुंचे दो नक्सलियों को लगभग 23 दिनों बाद विस्फोटक के साथ सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार कर लिया है.

PM मोदी ने हमारी बातों को ध्यान से सुना, उम्मीद है जातीय जनगणना कराएगा केंद्र : तेजस्वी यादव
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ बैठक सकारात्मक रही है. जातीय जनगणना (Caste Census) की मांग हम लोगों ने की है. जातीय जनगणना पर विस्तार से चर्चा हुई है. पीएम मोदी ने ध्यान पूर्वक हम लोगों की बातों को सुना है. उम्मीद है कि केंद्र सरकार जातीय जनगणना कराएगी.

PM मोदी के साथ सकारात्मक रही बैठक, उम्मीद है जातीय जनगणना को लेकर रास्ता निकलेगा: CM नीतीश
पीएम मोदी से जातीय जनगणना को लेकर मुलाकात को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सकारात्मक बताया है. उन्होंने इस मुलाकात के बेहतर परिणाम होने की उम्मीद जताई है. वहीं, उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि अगर केन्द्र सरकार इसकी अनुमति नहीं देती है तो बिहार के संदर्भ में हम विचार करेंगे.

BJP प्रदेश अध्यक्ष बोले- जैसे टुन्ना पांडे पर हमने की थी कार्रवाई, JDU भी गोपाल मंडल पर ले एक्शन
बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) पर टिप्पणी करना गोपालपुर से जदयू (JDU) विधायक गोपाल मंडल को महंगा पड़ सकता है क्योंकि इसे लेकर भाजपा ने कड़े रुख अख्तियार कर लिया है और कार्रवाई की मांग कर रही है.

अपने हक की लड़ाई लड़ें तेज प्रताप, राजनीति को नई दिशा देने का आ गया है समय: BJP
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap yadav) पार्टी और परिवार में उपेक्षित महसूस कर रहे हैं. तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. ऐसे में भाजपा नेता, तेज प्रताप यादव के पक्ष में खड़े दिख रहे हैं.

बिहार के इन 15 जिलों के लिए येलो अलर्ट, वज्रपात के साथ भारी बारिश की आशंका
बिहार में भी मॉनसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. बीते कई दिनों से प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश दर्ज की जा रही है. मौसम विज्ञान केन्द्र ने अगले 2 से 3 घंटे में 15 जिलों के लिए येलो अलर्ट (Rain Alert) जारी किया है.

कल से होने वाली असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर की मुख्य परीक्षा स्थगित
असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर पद पर बहाली के लिए कल से होने वाली मुख्य परीक्षा पटना हाई कोर्ट के निर्देश के आलोक में स्थगित कर दी गयी है. परीक्षा का संशोधित परिणाम जारी होने के बाद मुख्य परीक्षा की नयी घोषित होगी.

VIDEO: बिहटा में बेखौफ बदमाशों ने घर में घुसकर की फायरिंग और तोड़फोड़, CCTV में कैद हुई वारदात
पटना के बिहटा (Bihta) में अपराधियों के हौसले बुलंद है. अपराधी लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं. अपराधियों ने दिनदहाड़े घर पर चढ़कर कई राउंड गोलीबारी (Firing) की. साथ ही घर के बाहर लगी कार में भी तोड़फोड़ (Sabotage) की. इस घटना के बाद से लोगों में दहशत का माहौल है.

बिहार प्राथमिक शिक्षक नियोजन: थर्ड राउंड की काउंसिलिंग में कम मेरिट वालों को मौका, 40% पद अब भी खाली
बिहार में प्राथमिक शिक्षकों के बहाली को लेकर चल रहे नियोजन के छठे चरण का दूसरा राउंड पूरा हो चुका है. इसके बाद भी कुल पद के लगभग 40 प्रतिशत सीट अब तक खाली है.

बोधगया मठ की लाइब्रेरी में है दुर्लभ पुस्तकों का संसार, संरक्षण के अभाव में हो रहे हैं नष्ट
ज्ञान की धरती बोधगया में बोधगया मठ (Bodhgaya Math) है. 1880 में बोधगया मठ में एक पुस्तकालय की स्थापना की गई थी. इस पुस्तकालय में ईसा पूर्व के ताड़पत्र से लेकर कई धार्मिक और साहित्यिक पुस्तकें मौजूद हैं. लेकिन वर्तमान में इस लाइब्रेरी की स्थिति काफी बदतर हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details