पटना:राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बिहार टेक्सटाइल और लेदर पॉलिसी को लॉन्च किया. इस कार्यक्रम के पश्चात् जबरन धर्म परिवर्तन (Forced Conversion in Bihar) कराने के सवाल पर पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में गवर्नमेंट पूरी तरह अलर्ट है. यहां इस तरह का कोई डिस्प्यूट नहीं है. बिहार में बहुत शांति है. चाहे कोई किसी भी धर्म के माननेवाला हों, यहां किसी को कोई समस्या नहीं है. बिहार में हमलोगों ने सब काम बहुत अच्छे ढंग से किया है.
ये भी पढ़ें-'जमीन अधिग्रहण करने वाले कान खोलकर सुन लें, 6 महीने में यहां उद्योग लगाइए या टाटा बाय बाय कर लें'
'बिहार में पूरा का पूरा गवर्नमेंट अलर्ट है और शुरू ये कोई खास विवाद नहीं है. हमलोग तो बिहार में बहुत शांति कायम किए हैं. किसी भी धर्म को मानने वाला हो, सब शांति से रहते हैं. जब से हमलोगों को मौका मिला है, हमलोगों ने ये काम अच्छे ढंग से किया है. इसलिए यहां ये सब नहीं होगा. इस तरह की यहां कोई बात नहीं है. सबलोग अपने हैं. यहां दंगा नहीं है. यहां सब शांति हैं. यहां इस तरह का आपस में कोई विवाद नहीं है. सबलोग यहां अपने ढंग से काम कर रहे हैं. सरकार की ओर से इस पर ध्यान दिया जाता है. बिहार में दंगा जैसी कोई घटना नहीं होती है. सभी चीजों को लेकर पूरी तरह सतर्कता है.'- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री