पटना: पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 66वें सीनियर राष्ट्रीय महिला कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. इस क्रम में शनिवार को प्री-क्वार्टर फाइनल का मैच आयोजित किया गया. इस मैच में पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और बिहार ने जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.
फाइनल जीतने की उम्मीद
बिहार की टीम ने छत्तीसगढ़ को 12 पॉइंट से हरा कर क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जगह बना ली है. जीत के बाद बिहार कबड्डी टीम के सचिव विजय कुमार ने कहा कि टीम अच्छा परफॉर्मेंस कर रही है. उन्होंने कहा कि रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में बिहार की टीम जरूर पहुंचेगी. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि बिहार की टीम इस बार जीतेगी भी.