बिहार

bihar

ETV Bharat / city

यूक्रेन से लौटे छात्रों के स्वागत में पटना एयरपोर्ट पहुंचे कई मंत्री, कहा- 'रखें भरोसा.. सभी को वापस लाएगी भारत सरकार'

यूक्रेन से पटना लौटे छात्र-छात्राओं का स्वागत (students returned from Ukraine to Patna) करने के लिए बिहार सरकार के कई मंत्री पटना एयरपोर्ट पर मौजूद थे. उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, जल संसाधन मंत्री संजय झा, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन भी पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. मंत्रियों ने यूक्रेन में फंसे छात्रों को आश्वस्त किया कि वे चिंतित न हों. सरकार उन्हें भी वापस लाने की तैयारी कर रही है. पढ़ें पूरी खबर.

Ukraine to Patna
Ukraine to Patna

By

Published : Feb 27, 2022, 11:21 AM IST

पटना:रूस और यूक्रेन में युद्ध (Russia Ukraine War) के चलते वहां अटके बिहार के 7 छात्र आज सुबह दिल्ली से पटना पहुंचे. इन छात्रों का स्वागत करने बिहार सरकार के कई मंत्री पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे. बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद(Deputy CM Tarkishore Prasad), जल संसाधन मंत्री संजय झा, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन भी पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. इस दौरान उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि भारत सरकार यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को लाने का लगातार प्रयास कर रही है.

उन्होंने कहा कि बिहार के जो भी छात्र-छात्राएं फंसे हैं, वह बिहार लाए जाएंगे. आज पहला जत्था आया है. हम लोग एयरपोर्ट पहुंचे और उनका स्वागत किया. हम वैसे छात्र-छात्राओं को भी भरोसा दिलाना चाहते हैं जो अभी यूक्रेन में फंसे हैं. उसके लिए भी तैयारी की जा रही है. वह बहुत जल्द अपने देश लाए जाएंगे. वहीं, जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि बिहार सरकार ने छात्रों को घर तक पहुंचाने की सुविधा उपलब्ध करायी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसको लेकर पूरी तरह से तत्परता दिखा रहे हैं.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: यूक्रेन से पटना पहुंचे बिहार के 7 छात्र, एयरपोर्ट पर कई मंत्रियों और जिला प्रशासन ने किया स्वागत

उन्होंने कहा कि हम लोग भी यहां उन्हीं के आदेश पर पहुंचे हैं. छात्रों को कोई परेशानी नहीं होगी. भारत सरकार और बिहार सरकार मिलकर काम कर रही है. छात्र छात्राओं को उनके घर तक सुरक्षित पहुंचाने का का कार्य किया जा रहा है. हम यूक्रेन में रह रहे छात्र-छात्राओं को भी संदेश देना चाहते हैं कि वह परेशान न हों. उन्हें वापस लाने के लिए कार्य किया जा रहा है. उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि भारत सरकार पूरी तरह से आश्वस्त करती है कि जो छात्र वहां फंसे हुए हैं, वह अपने अपने घर पहुंचेंगे. उसको लेकर काम हो रहा है. इसलिए छात्रों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. पटना एयरपोर्ट पर आए छात्रों का स्वागत गुलाब का फूल देखकर मंत्रियों ने किया.

ये भी पढ़ें:दर-दर भटक रहे हैं यूक्रेन सीमा पर फंसे भारतीय छात्र, बोले- 'अब कितना संभालें.. इससे अच्छा होता मर जाते'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details