पटनाःस्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) बिहार की टीम को बड़ी सफलता मिली है. बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने गोपालगंज जिला पुलिस के सहयोग से दो कुख्यात वांछित अपराधी रवि कुमार शाह और छोटू कुमार गिरफ्तार (2 Criminals Arrested From Gopalganj) कर लिया है. इन पर मोबाइल दुकानदार से 56 लाख रुपए की रंगदारी मांगने सहित कई गंभीर आरोप है. इनकी गिरफ्तारी जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र इलाके से की गयी.
ये भी पढ़ें- पटना: STF को मिली बड़ी सफलता, पांच हथियार तस्करों को किया गिरफ्तार
गिरफ्तारी के दौरान इनके पास से एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक मोबाइल, दो बाइक और एक चाकू बरामद किया गया है. इन दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए काफी समय से पुलिस और एसटीएफ पीछे पड़ी हुई थी. बुधवार को दोनों अपराधी के गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में छुपे होने की गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ और जिला पुलिस की विशेष टीम ने छापेमारी कर गिरफ्तारी की. दोनों अपराधी गोपालगंज जिले के हथुआ के निवासी हैं. लंबे समय से ये फरार चल रहे थे.