पटना: बिहार एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ की विशेष टीम ने पश्चिम बंगाल से मुंगेर के रहने वाले तीन हथियार तस्करों को (Bihar STF Arrested Three Arms Smugglers ) गिरफ्तार किया. पश्चिम बंगाल के पश्चिम वर्धमान जिला के रूपनारायण थाना इलाके में एसटीएफ की टीम ने मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा करते हुए कार्रवाई की. वहीं, एसटीएफ की टीम ने वैशाली के विजयपुर थाना इलाके में छापेमारी कर कुख्यात अपराधी रोहित सिंह को गिरफ्तार किया है. रोहित पर पटना के राजीव नगर इलाके में आभूषण व्यवसायी पर फायरिंग और लूटपाट का आरोप है.
ये भी पढ़ें-Muzaffarpur: बैंक लूट की योजना बनाते दो शातिर गिरफ्तार, लोडेड कट्टा बरामद
मुंगेर के तीन हथियार तस्करों की गिरफ्तारी:बता दें कि एसटीएफ की टीम ने पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले में छापेमारी कर 3 हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्करों में मुंगेर जिला का राजू कुमार, प्रदीप कुमार और मोहम्मद इकबाल शामिल हैं. इनके पास से 12 निर्मित पिस्तौल, लेथ मशीन, एक मोटर, 20 लोहे का रॉड 30 अर्धनिर्मित बैरल, एक बाइक और हथियार बनाने वाला उपकरण बरामद किया गया है. दरअसल, बिहार एसटीएफ की विशेष टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि मुंगेर जिला का रहने वाला तीन हथियार तस्कर पश्चिम बंगाल के वर्धमान में रहकर हथियार बनाने और तस्करी का धंधा कर रहे हैं. जिसके बाद बिहार एसटीएफ की टीम ने कार्रवाई की.