बिहार

bihar

ETV Bharat / city

एसटीएफ ने मोस्ट वांटेड क्रिमिनल ओम प्रकाश को किया गिरफ्तार, अपराधी पर हैं कई मामले दर्ज - Bihar STF arrested criminal

सीतामढ़ी से कुख्यात अपराधी गिरफ्तार (Criminal Arrested from Sitamarhi) हुआ है. शातिर वांछित अपराधी ओम प्रकाश चौटाला उर्फ सिपाही जी को बिहार STF ने गिरफ्तार किया है. इस अपराधी का आपराधिक इतिहास रहा है. सिपाही जी पर कई मामले दर्ज हैं. ये मुजफ्फरपुर का रहने वाला है.

एसटीएफ
एसटीएफ

By

Published : Apr 2, 2022, 10:59 PM IST

पटना:बिहार एसटीएफ (Bihar STF Arrested in criminal) को बड़ी सफलता मिली है. बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने मुजफ्फरपुर जिला के कुख्यात वांछित अपराधी ओम प्रकाश चौटाला उर्फ सिपाही जी को गिरफ्तार किया है. ये साहनी गोरा पट्टी थाना औराई जिला मुजफ्फरपुर का रहने वाला है. एसटीएफ ने इसे सीतामढ़ी जिला के चौरात थाना क्षेत्र से छापेमारी का गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें-एसएसबी की बड़ी कार्रवाईः हथियार के साथ कुख्यात अपराधी गिरफ्तार

STF ने सीतामढ़ी से किया गिरफ्तार:अपराधी ओम प्रकाश चौटाला ने अगस्त 2020 में मुजफ्फरपुर जिला के मेडिकल ओवर ब्रिज के पास स्थित पेट्रोल पंप से 2600000 रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था. गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से एक देसी पिस्तौल, एक जिंदा गोली, एक पिकअप वैन, एक एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड, मोबाइल 4050 नकद बरामद किया है.

ओम प्रकाश का आपराधिक इतिहास रहा है: अपराधी ओम प्रकाश चौटाला और सिपाही जी का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है. औराई थाना, अहियापुर थाना, कांटी थाना सहित कई थानों में इसके खिलाफ छह से ज्यादा मामले दर्ज हैं. दरअसल एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि सीतामढ़ी जिले में कुख्यात वांछित अपराधी छिपा हुआ है, जिसके बाद एसटीएफ ने छापेमारी कर उसको गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें-बिहार एसटीएफ की कार्रवाईः कैमूर से कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, 3 साथी भी चढ़े हत्थे

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

ABOUT THE AUTHOR

...view details