बिहार

bihar

ETV Bharat / city

कोरोना: बिहार राज्य महिला आयोग ने CM रिलीफ फंड में दिया डेढ़ लाख का अनुदान - Chief Minister Relief Fund

दिलमणि मिश्रा का मानना है कि जिस तरह पूरा देश कोरोना से जूझ रहा है, ऐसी स्थिति में हम सभी का दायित्व बनता है कि हम इसे हराने के लिए सरकार की मदद करें. सभी को इस विकट परिस्थिति में एक साथ मिलकर इस संकट से लड़ना चाहिए. तभी हम इस जंग को जीत पाएंगे.

State Women Commission
State Women Commission

By

Published : Mar 30, 2020, 11:25 PM IST

पटना: कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग के बीच मुख्यमंत्री राहत कोष में राजनेता से लेकर कई संगठन, आम लोग और कई विभाग अनुदान दे रहे हैं. बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने भी सोमवार को मुख्यमंत्री राहत कोष में डेढ़ लाख रुपए का अनुदान दिया है.

दिलमणि मिश्रा ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया डेढ़ लाख का अनुदान
दिलमणि मिश्रा का मानना है कि जिस तरह पूरा देश कोरोना से जूझ रहा है, ऐसी स्थिति में हम सभी का दायित्व बनता है कि हम इसे हराने के लिए सरकार की मदद करें. चाहे कोई भी संगठन हो या राजनेता सभी को इस विकट परिस्थिति में एक साथ मिलकर इस संकट से लड़ना चाहिए. तभी हम इस जंग को जीत पाएंगे.

राज्य महिला आयोग ने मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में दिया अनुदान

बिहार में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या पहुंची 15
देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बिहार में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 15 पहुंच गयी है. सरकार लगातार इस संक्रमण पर काबू पाने के लिए कई कदम उठा रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीम भी लगातार इस मुहिम में लगी है. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी लगातार इस संक्रमण को लेकर सभी अधिकारी के संपर्क में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details