पटना:उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने शनिवार को बिहार स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2022 का शुभारंभ (Bihar Startup Conclave 2022 Launched in Patna) किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिहार को स्टार्टअप्स की राजधानी बनाएंगे. बिहार के युवा अब बिहार में ही आकर स्टार्टअप्स स्थापित करेंगे. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस, सिंगल विंडो क्लीयरेंस समेत बिहार में स्टार्टअप्स और उद्योगों की स्थापना के लिए शानदार इकोसिस्टम बनाने के लिए लगातार कोशिश हो रही है. और इसमें बहुत जल्द अच्छी प्रगति देखने को मिलेगी. वो दिन दूर नहीं जब बिहार के स्टार्टअप्स दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद या बैंगलोर जैसे शहरों में रजिस्टर करने नहीं बल्कि बिहार में रजिस्टर कर ऑपरेट करेंगे.
ये भी पढ़ें-BJP की जीत पर बोले शाहनवाज- 'हिमालय से लेकर गोवा के समुंदर तक हर जगह खिला है कमल, ये 2024 का ट्रेलर'
स्टार्टअप्स कॉन्क्लेव 2022: पटना के ज्ञान भवन में उद्योग विभाग के सहयोग से बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आयोजित बिहार स्टार्टअप्स कॉन्क्लेव 2022 का शनिवार को शुभारंभ हुआ. जिसमें बिहार ही नहीं बल्कि बिहार के बाहर के भी बहुत से एंजेल इन्वेस्टर्स और वेंचर कैपिटलिस्ट्स ने हिस्सा लिया और बिहार की स्टार्टअप कंपनियों को मार्गदर्शन देने के लिए आए, निवेशकों ने उसमें 8 लाख से लेकर 60 लाख रुपए तक का निवेश का चेक बिहार की स्टार्टअप कंपनियों को सौंपा.
'बिहार अब पूरी तरह बदल गया है. बिहार को लेकर निवेशकों की धारणा भी अब पूरी तरह बदल गई है. बिहार के युवा जब दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, हैदराबाद या विदेशों में स्टार्टअप्स बहुत अच्छे से चला रहे हैं तो वो अपनी जन्मभूमि में स्टार्टअप्स क्यों नहीं चला सकते. हमारा पूरा ध्यान बिहार में स्टार्टअप्स के इकोसिस्टम को पहले से काफी बेहतर करने पर है. और वो दिन दूर नहीं जब जो बिहार के स्टार्टअप्स जो दूसरे राज्यों में रजिस्टर कर ऑपरेट करते हैं वो बिहार में ही रजिस्टर करेंगे और बिहार से ही ऑपरेट करेंगे.'- सैयद शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री
शाहनवाज हुसैन के द्वारा स्टार्ट अप कंपनियों को सौंपे चेक: बिहार स्टार्टअप कॉन्क्लेव 2022 में बिहार की स्टार्ट अप कंपनियों को एंजेल इन्वेस्टर्स से लाखों की सौगात भी मिली है. बिहार और बिहार के बाहर के निवेशकों ने बिहार की स्टार्टअप कंपनियों में जमकर फंडिंग और 8 लाख से लेकर 60 लाख तक की रकम के चेक उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन के द्वारा स्टार्ट अप कंपनियों को सौंपे गये. शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार की स्टार्टअप पॉलिसी के तहत यहां स्टार्टअप्स को पूरी मदद दी जा रही है.