पटना:बिहार (Bihar) में करीब चार माह बाद सोमवार से क्लास एक से आठवीं तक स्कूल खुल (Schools Open in Patna) गये. ईटीवी भारत की टीम ने राजधानी पटना के पुनाइचक स्थित कन्या एवं बालक मध्य स्कूल और गर्दनीबाग के कन्या मध्य विद्यालय में जाकर जायजा लिया. इतने दिन बाद स्कूलों आकर छात्र एवं छात्राएं में काफी उत्साह देखा गया. शिक्षक और शिक्षिकाओं में भी ऑन लाइन से ऑफ लाईन में पढ़ाना दिल को सुकून देने वाला लग रहा था. यहां दोनों स्कूलों में सरकारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए देखा गया.
ये भी पढ़ें: स्कूल खुलते ही बच्चों पर 'दूसरी' मुसीबत, सांप और मछलियों के बीच पढ़ाई
गौरतलब है कि अप्रैल महीने में वैश्विक महामारी कोरोना (Corona Pandemic) को देखते हुए सरकार ने सभी शिक्षण संस्थानों को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया था. प्रदेश सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस (Corona Guidelines) के अनुसार सोमवार से सभी प्राइमरी से लेकर मिडिल स्कूल खोल दिये गये हैं. इसके तहत सभी स्कूलों में स्टाफ से लेकर शिक्षकों को वैक्सीन के दोनों डोज लेना अनिवार्य है. तत्पश्चात स्कूल के शौचालय, पीने का पानी वाले स्थान, चापाकल और नल की साफ-सफाई का भी निर्देश दिया गया है.