पटना:भारतमाला-2 परियोजना के अंतर्गत पथ निर्माण विभाग (Road Construction Department) ने सड़क परिवहन एवं उच्च मार्ग मंत्रालय भारत सरकार को अतिरिक्त मार्गों को शामिल करने के लिए फिर पत्र भेजा है. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Minister Nitin Naveen) ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि व्यापार और यात्रियों के सुगम आवागमन के लिए चार नए पथों को शामिल करने का भारत सरकार (Government Of India) से अनुरोध किया है.
ये भी पढ़ें-बिहार में सड़कों की स्थिति होगी और बेहतर, भारतमाला के तहत 8 NH परियोजनाओं को मिली केंद्र की सहमति
पथ निर्माण विभाग ने जिन 4 नए पथों को लेकर पत्र लिखा है, उसमें बक्सर से भागलपुर एक्स्प्रेस-वे जिसकी कुल लम्बाई 350 किलोमीटर होगी. इसके अलावा नवादा-बरौनी-झंझारपुर-लडनिया राष्ट्रीय उच्च पथ 220 किलोमीटर, मांझी-बारौलि-बेतिया-बगहा-कुशीनगर 215 किलोमीटर, कहलगाओ-क़ुरसेला-फ़रबेसगंज 4 लेन 120 किलोमीटर शामिल है. इन मार्गों को अगर शामिल किया जाता है, तो राज्य के औद्योगिक विकास में सहायता मिलेगी.
भागलपुर का रेशम उद्योग पूर्वांचल एक्स्प्रेस से दिल्ली से जुड़ जाएगा और इसका व्यापक बाजार मिलने की सम्भावना बढ़ जाएगी. बिहार के दक्षिणी भाग से नेपाल के सीमवर्ती इलाकों की दूरी कम होगी. कोशी और कमला बालन के क्षेत्र में अभी सड़क का घनत्व कम है. इससे इस क्षेत्र में सड़क संपर्कता बढ़ेगी.