बिहार

bihar

ETV Bharat / city

ऋतुराज सिन्हा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, नड्डा ने बनाया BJP का राष्ट्रीय मंत्री - bihar

बिहार बीजेपी (BJP) के सचिव रहे एवं युवा नेता ऋतुराज सिन्हा को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय मंत्री नियुक्त किया है.

Rituraj Sinha
Rituraj Sinha

By

Published : Nov 21, 2021, 2:27 PM IST

Updated : Nov 21, 2021, 10:41 PM IST

नयी दिल्ली:बिहार बीजेपी (Bihar BJP) के सचिव रहे एवं युवा नेता ऋतुराज सिन्हा (Rituraj Sinha) को बीजेपी (BJP) की राष्ट्रीय टीम में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा (J P Nadda) ने उन्हें राष्ट्रीय मंत्री नियुक्त किया है. नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू हो गयी है.

ये भी पढ़ें: 23 नवंबर को होगी बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, आगे की रणनीति पर होगा मंथन

इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव में उनको महत्वपूर्ण जिम्मा सौंपा गया था. तत्कालीन अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) की टीम में शामिल होकर पार्टी की जीत के लिए ऋतुराज सिन्हा ने काम किया था. 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार प्रसार के लिए अरुण जेटली (Arun Jaitley) की अध्यक्षता में आठ सदस्यीय समिति में शामिल किया गया था. पिछले साल हुए बिहार विधानसभा चुनाव (bihar assembly election) के लिए भाजपा के घोषणा पत्र समिति के वह सह-संयोजक भी थे.

वह सवर्ण जाति के हैं. कायस्थ समाज से आते हैं. इनके माध्यम से बीजेपी कायस्थ समाज को भी साधने की कोशिश करेगी. तेज तर्रार नेता के रूप में उनकी पहचान है. बिहार में युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय भी हैं. वे बीजेपी के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व राज्यसभा सांसद रविंद्र किशोर सिन्हा के पुत्र हैं.

ऋतुराज 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बिहार के पटना साहिब लोकसभा सीट से BJP के प्रबल दावेदार थे. पार्टी चुनाव लड़ाने पर विचार कर रही थी. लेकिन अंत में टिकट रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) को मिल गया और वह जीतकर सांसद बन गये. जमीन पर पार्टी को मजबूत करने का काम वह करते रहते हैं. इसलिए अब उनको राष्ट्रीय टीम में शामिल कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: बिहार प्रभारी को लेकर संशय के कारण कार्यक्रमों पर रोक, क्या UP चुनाव के कारण रिस्क नहीं लेना चाहती BJP?

Last Updated : Nov 21, 2021, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details