नयी दिल्ली:बिहार बीजेपी (Bihar BJP) के सचिव रहे एवं युवा नेता ऋतुराज सिन्हा (Rituraj Sinha) को बीजेपी (BJP) की राष्ट्रीय टीम में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा (J P Nadda) ने उन्हें राष्ट्रीय मंत्री नियुक्त किया है. नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू हो गयी है.
ये भी पढ़ें: 23 नवंबर को होगी बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, आगे की रणनीति पर होगा मंथन
इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव में उनको महत्वपूर्ण जिम्मा सौंपा गया था. तत्कालीन अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) की टीम में शामिल होकर पार्टी की जीत के लिए ऋतुराज सिन्हा ने काम किया था. 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार प्रसार के लिए अरुण जेटली (Arun Jaitley) की अध्यक्षता में आठ सदस्यीय समिति में शामिल किया गया था. पिछले साल हुए बिहार विधानसभा चुनाव (bihar assembly election) के लिए भाजपा के घोषणा पत्र समिति के वह सह-संयोजक भी थे.