बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बड़ी खबर: BTet, CTet प्रमाण पत्र के आधार पर ही प्राथमिक शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र - प्राथमिक शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र

बिहार के शिक्षा विभाग (Education Department of Bihar) ने 25 फरवरी को प्रारंभिक शिक्षकों के पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने की तैयारी शुरू कर दी है. अब यह तय हो गया है कि सिर्फ बीटेट या सीटेट सर्टिफिकेट की जांच के आधार पर ही तमाम चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र मिलेगा. पूरी जानकारी के लिए पढ़ें यह खबर...

raw
raw

By

Published : Feb 8, 2022, 1:43 PM IST

Updated : Feb 8, 2022, 1:55 PM IST

पटना:बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने आज सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना को 12 फरवरी तक चयनित अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की जांच की रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है. संजय कुमार ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि वे 12 फरवरी की शाम तक चयनित अभ्यर्थियों के सीटेट और बीटेट सर्टिफिकेट जांच की पूरी रिपोर्ट शिक्षा विभाग को भेज दें. शिक्षा विभाग 14 फरवरी को इसकी समीक्षा करेगा.

आपको बात दें कि छठे चरण के प्रारंभिक शिक्षक नियोजन (Bihar Primary Teacher Recruitment) के तहत चयनित 43,000 अभ्यर्थियों को सरकार ने 25 फरवरी को नियुक्ति पत्र (appointment letter to the bihar primary teachers) देने की घोषणा की है. उनके लिए पहले यह शर्त लगाई गई थी कि अगर सभी सर्टिफिकेट सही होंगे तभी उन्हें नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. इसमें विभाग के सामने यह समस्या आ रही है कि चयनित अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट कई राज्यों के सैकड़ों संस्थानों से जुड़े हैं. इनकी समय पर जांच पूरी होने की संभावना ना के बराबर है. ऐसे में शिक्षा विभाग के पास दूसरा कोई विकल्प नहीं है कि वे सिर्फ शिक्षक पात्रता परीक्षा के सर्टिफिकेट के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र (Bihar Primary teachers appointment letter) दें.

प्राथमिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र

ये भी पढ़ें:बड़ी खबर: फरवरी के तीसरे हफ्ते के बाद चयनित शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र

जानकारी के मुताबिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के सर्टिफिकेट की जांच शिक्षा विभाग के अधिकारी आसानी से करवा सकते हैं क्योंकि यह ऑनलाइन भी उपलब्ध है. बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की जांच पूरी हो चुकी है. जिन अभ्यर्थियों के शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी बीटीईटी या सीटीईटी के प्रमाण पत्र की जांच बाकी है, उन्हें तय समय में पूरा करना है. तभी शिक्षा विभाग 25 फरवरी को करीब 43,000 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दे पाएगा. ईटीवी भारत ने आपको पहले भी यह जानकारी दी थी कि 25 फरवरी तक सभी अभ्यर्थियों के सभी प्रमाण पत्रों की जांच कराना शिक्षा विभाग के लिए बड़ी चुनौती है.

ये भी पढ़ें:बिहार 90 हजार शिक्षक बहाली मामला: दस्तावेजों की पुष्टि के लिए नहीं मिल रही मेरिट लिस्ट, कोर्ट को बताएगी सरकार

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चयनित अभ्यर्थियों के शैक्षणिक और प्रशासनिक प्रमाण पत्रों की जांच की प्रक्रिया जारी रहेगी. इस बीच नियुक्ति पत्र देने के समय चयनित अभ्यर्थियों को एक शपथ पत्र देना पड़ेगा कि उनके द्वारा जमा कराए गए तमाम प्रमाण पत्र सही हैं. इस बीच यह भी जानकारी मिल रही है कि चौथे राउंड में करीब तीन हजार से ज्यादा पदों के लिए काउंसलिंग मार्च महीने में हो सकती है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 8, 2022, 1:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details