बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पहले चरण की 71 सीटों पर थम गया प्रचार का शोर, जानें किन दिग्गजों की साख दांव पर - बिहार में पहले चरण का चुनाव प्रचार

बिहार चुनाव 2020 के पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार का दौर खत्म हो गया है. 71 सीटों पर 28 अक्टूबर को मतदान होना है. इस चरण में 1066 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है जिसमें 8 मंत्री शामिल हैं.

Bihar Poll campaigning for first phase stop
पहले चरण का चुनाव प्रचार खत्म

By

Published : Oct 26, 2020, 5:01 PM IST

Updated : Oct 26, 2020, 8:15 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार का शोर आज थम गया. 28 अक्टूबर को होने वाले पहले चरण के मतदान में बिहार के 16 जिलों की 71 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.

बता दें कि पहले ही चरण में प्रदेश के 8 मंत्रियों की साख दांव पर लगी हुई है. 28 तारीख को दिग्गज नेताओं के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा.

  1. गया टाउन से कृषि मंत्री प्रेम कुमार.
  2. चैनपुर से खनन मंत्री बृजकिशोर बिंद.
  3. बांका से राजस्व मंत्री रामनारायण मंडल.
  4. जमालपुर से ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार.
  5. राजपुर से परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला.
  6. जहानाबाद से शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा
  7. लखीसराय से श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा.
  8. दिनारा से विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री जय कुमार सिंह.

इसके अलावा हम(एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी इमामगंज से चुनावी मैदान में हैं, जबकि इसी सीट पर उनके सामने आरजेडी के टिकट पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ताल ठोंक रहे हैं.

वर्तमान सीटिंग सीटें

पार्टी सीट
आरजेडी 25
जेडीयू 23
बीजेपी 13
कांग्रेस 08
हम 01
सीपीआई(माले) 01

1,066 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में होगी कैद

पहले चरण में 1,066 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है. दो करोड़ 14 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. पटना, भागलपुर, कैमूर, रोहतास, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, नवादा, गया, जमुई, बांका, जहानाबाद, अरवल, नवादा व शेखपुरा जिलों में मतदान होगा. चुनाव आयोग द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में चुनाव को लेकर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

राजग और महागठबंधन में सीधी टक्कर

बिहार के चुनावी दंगल में राजग से सीधी टक्कर विपक्षी दल के महागठबंधन से मानी जा रही है. भाजपा के नेतृत्व वाले राजग जदयू, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, विकासशील इंसान पार्टी शामिल है, जबकि केंद्र में राजग की सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) यहां अलग होकर चुनाव मैदान में है. इधर, महागठबंधन में राजद, कांग्रेस और वामपंथी दल शामिल हैं.

28 अक्टूबर को 71 सीटों पर मतदान

बिहार में विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होना है. इसके तहत प्रथम चरण के लिए 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर, दूसरे चरण के लिए तीन नवंबर को 94 सीटों पर और तीसरे चरण के लिए सात नवंबर को 78 सीटों के लिए मतदान होगा. वहीं वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.

Last Updated : Oct 26, 2020, 8:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details