पटना:बिहार में राज्यसभा चुनाव को लेकर तेज सरगर्मी के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से बगावत कर निर्दलीय जीत दर्ज करने वाले विधान पार्षद सच्चिदानंद राय सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी आवास (Rabri Devi) पहुंचे और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) से मुलाकात (sachchidananad rai met lalu prasad yadav)की. इस दौरान उन्होंने लालू प्रसाद की तारीफ की. लालू प्रसाद से मिलने के बाद सारण के एमएलसी ने इसकी जानकारी फेसबुक पर साझा की.
ये भी पढ़ें : 2024 में कौन बनेगा महाराजगंज का 'महाराजा'? जोड़-तोड़ की राजनीति अभी से शुरू
सच्चिदानंद राय ने सोशल मीडिया पर लिखा- ''लम्बे वक्त से लालू प्रसाद के अस्वस्थ रहने की सूचना प्राप्त हो रही थी. अब जबकि राजद प्रमुख पटना आ गए हैं तो मैंने उनसे मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना. लालू प्रसाद आज भी वही जिंदादिल, हंसमुख व्यक्तित्व व गरीबों के प्रति चिन्तित दिखे. यह देख कर काफी संतोष मिला कि अब उनका स्वास्थ्य ठीक प्रतीत हो रहा है. इस दौरान राबड़ी देवी से मुलाकात कर कई विषयों पर चर्चा की.''
कौन है सचिदानन्द राय:बिहार के सबसे अमीर प्रत्याशी के रूप में सच्चिदानंद राय ने चुनाव लड़ा था. एमएलसी चुनाव में जीत हासिल करने वाले सच्चिदानंद राय बनियापुर प्रखंड के लौवा कलां के रहने वाले है. उन्होंने बीजेपी से टिकट काटे जाने पर निर्दलीय चुनाव जीता था. उस दौरान उन्होंने कहा था कि फेसबुक पोस्ट कर कहा था कि 'अब याचना नहीं रण होगा.'