बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Bihar Politics: लालू से मिले सच्चिदानंद राय, बोले-जिंदादिल इंसान हैं राजद सुप्रीमो - Patna News

बीजेपी के बागी और सारण से एमएलसी सच्चिदानंद राय (MLC Sachchidananad Rai) ने सोमवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर लालू यादव की जमकर तारीफ की. पढ़ें पूरी खबर

लालू से मिले सच्चिदानंद राय
लालू से मिले सच्चिदानंद राय

By

Published : May 30, 2022, 1:34 PM IST

पटना:बिहार में राज्यसभा चुनाव को लेकर तेज सरगर्मी के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से बगावत कर निर्दलीय जीत दर्ज करने वाले विधान पार्षद सच्चिदानंद राय सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी आवास (Rabri Devi) पहुंचे और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) से मुलाकात (sachchidananad rai met lalu prasad yadav)की. इस दौरान उन्होंने लालू प्रसाद की तारीफ की. लालू प्रसाद से मिलने के बाद सारण के एमएलसी ने इसकी जानकारी फेसबुक पर साझा की.

ये भी पढ़ें : 2024 में कौन बनेगा महाराजगंज का 'महाराजा'? जोड़-तोड़ की राजनीति अभी से शुरू

सच्चिदानंद राय ने सोशल मीडिया पर लिखा- ''लम्बे वक्त से लालू प्रसाद के अस्वस्थ रहने की सूचना प्राप्त हो रही थी. अब जबकि राजद प्रमुख पटना आ गए हैं तो मैंने उनसे मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना. लालू प्रसाद आज भी वही जिंदादिल, हंसमुख व्यक्तित्व व गरीबों के प्रति चिन्तित दिखे. यह देख कर काफी संतोष मिला कि अब उनका स्वास्थ्य ठीक प्रतीत हो रहा है. इस दौरान राबड़ी देवी से मुलाकात कर कई विषयों पर चर्चा की.''

कौन है सचिदानन्द राय:बिहार के सबसे अमीर प्रत्याशी के रूप में सच्चिदानंद राय ने चुनाव लड़ा था. एमएलसी चुनाव में जीत हासिल करने वाले सच्चिदानंद राय बनियापुर प्रखंड के लौवा कलां के रहने वाले है. उन्होंने बीजेपी से टिकट काटे जाने पर निर्दलीय चुनाव जीता था. उस दौरान उन्होंने कहा था कि फेसबुक पोस्ट कर कहा था कि 'अब याचना नहीं रण होगा.'

बता दें कि सच्चिदानंद राय बालिकाओं के लिए आपने लौवा गांव में निशुल्क संत जलेश्वर अकादमी के नाम से संस्था चलाते है. जिसमें नर्सरी से लेकर 12वी तक निशुल्क शिक्षा प्रदान करते है. खेल के माध्यम से लड़कियों को राष्ट्रीय स्तर तक प्रशिक्षण प्रदान करते है. हैंडबॉल और साइक्लिंग के लिए लड़कियों के खेल का पूरा खर्चा वहन करते है. कई खेल से जुड़े होने के नाते खेल संगठन के संरक्षण भी है.

किधर जाएंगे सचिदानन्द राय? : यहां आपको बता दें कि पिछले दिनों सच्चिदानंद राय ने जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद सियासी गलियारे में यह चर्चा है कि राय जेडीयू में शामिल होंगे. सच्चिदानंद राय 15 मई को चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से भी मिल चुके हैं. इस दौरान दोनों के बीच औद्योगीकरण, कृषि सुधार, शहरीकरण और बुनियादा सुविधाओं को सुदृढ बनाने के विषयों पर चर्चा हुई थी. हालांकि सचिदानन्द राय के लालू प्रसाद यादव के मुलाकात के बाद सवाल ये है कि आखिर सच्चिदानंद राय किधर जाएंगे. क्या जेडीयू का दामन थामेंगे या फिर लालटेन जलाएंगे?

ये भी पढ़ें : BJP के बागी पर JDU की नजर.. ललन सिंह से मिले नवनिर्वाचित सारण MLC सच्चिदानंद राय

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details