बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मांझी के भोज पर सियासत : BJP ने किया स्वागत तो RJD ने साधा निशाना, ब्राह्मण संगठनों ने किया नहीं जाने का ऐलान - ETV BHARAT

ब्राह्मणों पर दिए विवादास्पद बयान के बाद अब हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi Controversy) डैमेज कंट्रोल करने में जुटे हैं. 27 दिसंबर को मांझी ब्राह्मण पंडितों को भोज कराने वाले हैं. पढ़ें पूरी खबर..

मांझी के भोज पर सियासत
मांझी के भोज पर सियासत

By

Published : Dec 24, 2021, 8:59 PM IST

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी 27 दिसम्बर (Bhoj To Brahmins At Manjhi Awas) को ब्राह्मण-पंडितों को भोज कराएंगे. बताया जा रहा है कि मांझी ने वैसे ब्राह्मण-पंडित को भोज का निमंत्रण दिया है जिन्होने कभी मांस-मदिरा का सेवन नहीं किया, चोरी-डकैती नहीं की है. 27 दिसंबर को अपने सरकारी आवास पर मांझी दोपहर साढ़े 12 बजे ब्राह्मण-पंडितों को भोज कराएंगे. वहीं, भोज को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई. एक ओर जहां भाजपा ने इसे अच्छा निर्णय बताया है, वहीं राजद ने RSS के साथ-साथ बीजेपी पर भी निशाना साधा है.

ये भी पढ़ें : जीतन राम मांझी को आखिर हुआ है क्या? पहले ब्राह्मणों से मांगी माफी, फिर बोले- हजार बार कहूंगा '@$#&#..'

हम प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष (Ham President Jitan Ram Manjhi) ब्राह्मण भोज का आयोजन कर रहे हैं. उसमें वैसे ब्राह्मणों को आना है जो मांस-मछली नहीं खाते हों, कभी चोरी डकैती नहीं की हो. उन्हें खुद हमारे नेता भोजन करवाएंगे और दक्षिणा भी देंगे. जब उनसे पूछा गया कि कौन ऐसा ब्राह्मण होगा तो उन्होंने कहा कि जो ब्रह्म को मानता हो, जो जनेऊ पहनता हो, वैसे लोगों पर हमें विश्वास है. हमलोग पहचान कर लेंगे.


वहीं, ब्राह्मण भोज को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि मांझी जी ने कहीं न कहीं आरएसएस और बीजेपी के साथ आने के बाद इस तरह का भाषा का इस्तेमाल किया है. अगर वह भोज कर रहे हैं तो अच्छी बात है. इस आयोजन से अच्छा संदेश देना चाहते हैं. शुरू से भी मांझी जी का ऐसा ही व्यवहार रहा है कि वह ब्राह्मणों और दलितों को भाई-भाई मानते हैं.

मांझी के भोज को लेकर बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि इस आयोजन से सामाजिक समरसता बढ़ेगी. ब्राह्मण और दलितों के भोज करने की बात कही है. यह अच्छी बात है. भोज करने से सामाजिक सद्भाव बढ़ता है. वहीं, इस भोज को लेकर परशुराम सेवा संस्थान के अध्यक्ष आशुतोष झा ने नाराजगी जताते हुए कहा कि मांझी जी जो बात कर रहे हैं. वह किस हक से कह रहे हैं.

देखें वीडियो

'मांझी बार-बार ये कहते हैं कि हम हिंदू धर्म को नहीं मानते हैं. ऐसे में उनकों ब्राह्मणों को भोज खिलाने का अधिकार भी नहीं है. उन्होंने खेद प्रकट नहीं किया है बल्कि ब्राह्मणों के खिलाफ बयान देने के बाद और तरह-तरह की बातें कर रहे हैं जो कि गलत है. ये निर्णय करने वाले वे कौन हैं कि कौन मीट मछली खाता है या चोरी डकैती करता है. वे किसी विश्वविद्यालय के प्राचार्य नहीं है कि इस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके बाद जो भी नैष्टिक ब्राह्मण होगा वह किसी भी हालत में भोज खाने नहीं जाएगा.जब तक सार्वजनिक मंच से माफी मांगते, तब तक मांझी जी का विरोध करते रहेंगे.':- आशुतोष झा, अध्यक्ष परशुराम सेवा संस्थान

ये भी पढ़ें: मांझी की जीभ काटने पर 11 लाख... HAM ने कहा- होश में रहे BJP

दरअसल, मांंझी के ब्राह्मण भोज को लेकर बिहार में सियासत तेज है. राजनीतिक दल इसे अच्छा कदम बता रहे हैं. वहीं, ब्राह्मण संगठन उस जिद पर अड़ा हुआ है कि मांझी सार्वजनिक मंच से माफी मांगने तक उनका विरोध करते रहेंगे. दूसरी तरफ हम समर्थकों का साफ-साफ कहना है कि उन्होंने खेद प्रकट कर दिया है. अब इसके बाद माफी की कोई बात ही नहीं उठती है. अब देखना ये है कि मांझी आवास पर आयोजित ब्राह्मण दलित भोज में किस तरह के ब्राह्मण शरीक होते हैं.

इसे भी पढ़ें- मांझी के आपत्तिजनक बयान को लेकर मानवाधिकार आयोग से शिकायत

बता दें कि 19 दिसंबर को अपने समाज के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मांझी ने ब्राह्मणों को लिए 'हरामी' शब्द का इस्तेमाल किया था. हालांकि, बाद में सफाई देते हुए उन्होंने माफी मांगी थी और कहा था कि उन्होंने अपने समाज के लिए इस शब्द का इस्तेमाल किया था.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details