बिहार

bihar

ETV Bharat / city

PM Security Breach: RJD ने लालू का वीडियो ट्वीट कर कसा तंज, तो बोली BJP - 'चारा खाने वालों को है किसानों की चिंता'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पंजाब के दौरे पर थे, तब उनकी सुरक्षा में चूक हो गई. जिसके बाद बिहार में भी सियासत ( Bihar Politics On PM Security Breach ) जारी है. आरजेडी ने लालू यादव एक वीडियो क्लिप ट्वीट कर पीएम मोदी और बीजेपी पर तंज कसा है, जिस पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

RJD Chief Lalu Yadav
RJD Chief Lalu Yadav

By

Published : Jan 6, 2022, 2:27 PM IST

Updated : Jan 6, 2022, 2:59 PM IST

पटना:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा में हुई चूक ( PM Narendra Modi Security Breach) को लेकर सियासत जारी है. इधर, आरजेडी ने एक ट्वीट कर प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी पर हमला बोला है. आरजेडी ने ट्वीट किया है कि अब ये बात किसी अहंकारी को कौन समझाए कि "500 किसानों" की जान की कीमत 500 PM के बराबर है! इसके लिए उन्हें 'किसी आत्ममुग्ध प्रधानमंत्री के लिए मरने की ज़रूरत नहीं'!

आरजेडी ने इस ट्वीट के साथ आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव का एक वीडियो क्लिप ( Lalu Prasad Yadav Video ) भी ट्वीट किया है. लालू का यह वीडियो बहुत ही पुराना है. इस वीडियो में लालू ( Lalu on PM Security Breach ) कह रहे हैं '.. अगर एक नेता और एक प्रधानमंत्री की जितनी जान की कीमत है, उतना ही आम इंसान की जान भी कीमती है...'

ये भी पढ़ें- PM Security Breach: पंजाब दौरे पर सुरक्षा में हुई चूक को लेकर राष्ट्रपति से मिलेंगे पीएम मोदी

इधर आरजेडी के इस ट्वीट पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता रामसागर सिंह ने कहा कि आज लालू यादव को किसानों की चिंता सता रही है. जब किसानों के जानवरों का चारा खा गए, उस समय मे उनका ज्ञान कहां था, आज उनको ज्यादा ज्ञान हो गया है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने जितना किसानों के लिए किया है, आज तक किसी ने नहीं किया है.

रामसागर सिंह, बीजेपी प्रवक्ता

'आज किसानों को सम्मान योजना के तहत 6 हजार रुपये सलाना दिए जाते हैं. फसल उपजाने के लिए अनुदान दी जाती है. राज्यों में डीजल अनुदान तक मिलता है. किसान कैसे आगे बढ़ें, इसको लवकर नरेंद्र मोदी हमेशा सोचते रहते हैं.'-रामसागर सिंह, बीजेपी प्रवक्ता

बता दें कि 5 जनवरी को पीएम मोदी का पंजाब दौरा था. इस दौरान वे हवाई मार्ग से बठिंडा पहुंचे, जहां से उन्हें हेलीकॉप्टर से हुसैनीवाला के शहीद स्मारक पहुंचना था, लेकिन मौसम खराब हो गया. जब मौसम में सुधार नहीं हुआ तो यह तय हुआ कि वे सड़क मार्ग से राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाएंगे, जिसमें दो घंटे से अधिक का समय लगेगा.

ये भी पढ़ें- RJD का नीतीश कुमार को खुला ऑफर, 'BJP को छोड़िए.. जातीय जनगणना पर हम देंगे साथ'

डीजीपी पंजाब पुलिस द्वारा आवश्यक सुरक्षा प्रबंधों की आवश्यक पुष्टि के बाद प्रधानमंत्री का काफिला सड़क मार्ग से आगे बढ़ा. हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से करीब 30 किमी दूर जब प्रधानमंत्री का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा तो वहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को जाम कर दिया था. जिस कारण 15 से 20 मिनट तक प्रधानमंत्री फ्लाईओवर पर फंसे रहे और इसके बाद वापस उन्हें बठिंडा लौटना पड़ा. इस मामले को लेकर पंजाब पुलिस और सरकार सवालों के कटघरे में है और इसको लेकर सियासत भी जारी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 6, 2022, 2:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details