बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार में आर्टिकल 370 की गूंज, राजनाथ बोले 'नासूर' तो तेजस्वी ने पूछा कहां है JDU

जन जागरण कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने कहा कि आर्टिकल 370 देश के लिए एक नासूर था. इसने जम्मू-कश्मीर को लहूलुहान कर रखा था. वहीं तेजस्वी यादव ने बीजेपी के साथ-साथ जेडीयू पर निशाना साधा.

डिजाइन इमेज

By

Published : Sep 23, 2019, 9:00 AM IST

पटना: रविवार को राजधानी में 'आर्टिकल 370' पर आयोजित कार्यक्रम 'जन जागरण सभा' में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत प्रदेश बीजेपी के तमाम दिग्गज नेताओं ने शिरकत की. इस कार्यक्रम के बाद से प्रदेश की राजनीति में उबाल आ गया है. तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर हमला करते हुए पूछा है कि उनके इस जश्न में जेडीयू कहां है?

राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री

'आर्टिकल 370 देश के लिए एक नासूर'
जन जागरण कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने कहा कि आर्टिकल 370 देश के लिए एक नासूर था. इसने जम्मू-कश्मीर को लहूलुहान कर रखा था. आर्टिकल 370 ऐसा कैंसर था जिसने कश्मीर का बहुत खून बहाया. आर्टिकल 370 खत्म हो ये देश के साथ जम्मू-कश्मीर के तीन चौथाई लोग भी चाहते थे. उन्होंने साफ किया कि जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा था, है और रहेगा.

'अब बात सिर्फ पाक अधिकृत कश्मीर पर'
पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि 1965 और 1971 को दोहराने पर पाकिस्तान पीओके से तो हाथ धोएगा ही फिर उसके बाद उसका और बुरा हाल होगा. उन्होंने साफ करते हुए कहा कि अब बात सिर्फ पाक अधिकृत कश्मीर मुद्दे पर होगी. देखते हैं पाकिस्तान कितने आतंकी पैदा करता है. जो भी आतंकी भारत आएगा वो वापस नहीं जा पाएगा.

तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

तेजस्वी का सवाल- कहां है जेडीयू
हालांकि इस जश्न पर तेजस्वी यादव ने बीजेपी के साथ-साथ जेडीयू पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज बिहार की धरती पर बीजेपी 370 का जश्न मना रही है. अब कहां है जेडीयू, जो कहती थी कि विवादित मुद्दों पर कोई कंप्रोमाइज नहीं करेंगे. सीएम नीतीश कुमार हमेशा से ये कहते थे कि कश्मीर मुद्दे और राम मंदिर पर कोई समझौता नहीं करेंगे. लेकिन वो पार्लियामेंट में समर्थन करते नजर आ रहे हैं. नीतीश जी को बताना चाहिए कि जिस 370 के विरोध में थे आज उसका जश्न हो रहा है. इन हालातों में कहां है वो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details