बिहार

bihar

ETV Bharat / city

अग्निपथ योजना पर बवाल, जानें बिहार के किस नेता ने क्या कहा - etv bihar news

बिहार में अग्निपथ योजना को लेकर हर तरफ बवाल (Agnipath Scheme Protest) हो रहा है. छात्र मांग कर रहे हैं की केंद्र सरकार इस योजना को वापस ले. बिहार की राजनीतिक पार्टियां अब केंद्र सरकार के इस फैसले पर सवाल उठा रही हैं. आरजेडी ने इस योजना का विरोध किया है तो वही दूसरी पार्टियों ने भी इस फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग रखी है. पढ़ें पूरी खबर

अग्निपथ योजना पर बवाल
अग्निपथ योजना पर बवाल

By

Published : Jun 16, 2022, 11:08 PM IST

पटना: बिहार में अग्निपथ योजना को लेकर छात्रों का उग्र प्रदर्शन (Protest On Agnipath Scheme in Bihar) जारी है. राज्य के अलग-अलग जिलों में स्कीम का विरोध किया गया और सरकार से फैसला वापस लेने की मांग की है. प्रदर्शनकारी छात्रों ने कई जगहों पर बसों में तोड़फोड़ की तो कई स्थानों पर ट्रेनों की बोगियों में आग लगा दी गई. नवादा में उपद्रवियों ने बीजेपी ऑफिस पर हमला कर दिया. पूरे कार्यालय में तोड़फोड़ के बाद आग के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें-शाहनवाज हुसैन की छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील, बोले- 'अग्निपथ स्कीम समझने में हुई गलतफहमी'

अग्निपथ योजना पर बवाल:वहीं इस मामले में छात्रों को अब राजनीतिक दलों (Political Parties on Agnipath Scheme) का भी समर्थन मिलने लगा है. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने अग्‍न‍िपथ योजना को ठेका प्रथा बताया है. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर इसे वापस लेने का अनुरोध किया है. पप्पू यादव ने इसे रक्षा बलों के लिए आत्मघाती कदम बताया है.

अग्‍न‍िपथ स्‍कीम' को तेजस्‍वी यादव ने बताया ठेका प्रथा: तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा - "अगर देश के सबसे बड़े न्‍योक्‍ता भारतीय रेलवे और सेना में नौकरियां ठेके और सिविल सेवा में लेटरिंग के नाम पर दी जाने लगेंगे तो युवा क्या करेंगे? क्या युवा पढ़ाई और चार वर्ष की संविदा नौकरी भविष्य में बीजेपी के पूंजीपति मित्रों के व्यवसायिक ठिकानों की रखवाली के लिए करेंगे? अग्निपथ योजना के अंतर्गत शस्त्र चलाने का प्रशिक्षण प्राप्त कर कम अवधि की अस्थाई सेवा की हुई एक बड़ी आबादी 22 वर्ष की आयु में बेरोजगार हो जाएगी. क्या इससे देश में कानून-व्यवस्था संबंधी समस्या उत्पन्न नहीं होगी?''

अग्निपथ योजना पर क्या बोले लालू : आरजेडी प्रमुख लालू यादव (Lalu prasad on Agniveer Protest) ने युवाओं को मोदी सरकार से सतर्क रहने की नसीहत दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा की देश में हर साल 2 करोड़ नौकरियों का वादा करके सरकार में आने वाली मोदी सरकार 8 साल में 16 करोड़ नौकरियां दे रही थी, वहीं बिहार में 19 लाख नौकरियों की अपार जुमलेबाज सफलता के बाद बचे खुचे 10 लाख बेरोजगारों को पकड़ पकड़ कर नौकरियां देने की एक और जुमलेदार स्कीम लॉन्च की है. इसलिए नौकरी के प्रति सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है.

छात्रों के 'समर्थन' में जेडीयू : बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू (JDU) ने भी छात्रों की मांगों का समर्थन किया है. जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्‍यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने सरकार से इस मामले पर पुनर्व‍िचार करने की मांग की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- 'सेना, नौसेना और वायु सेना में भर्ती को लेकर प्रस्‍तावित बदलाव अग्‍न‍िपथ योजना पर भारत सरकार को पुनर्व‍िचार करना चाहिए.'

सुशील कुमार मोदी ने की हिंसा की निंदा : बीजेपी नेता व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को हुए उपद्रव की निंदा की है. उन्होंने कहा है कि छपरा के भाजपा विधायक डाक्टर सीएन गुप्ता के घर पर हमला, वारसलीगंज की विधायक अरुणा देवी की गाड़ी को निशाना बनाने, नवादा के भाजपा कार्यालय में आगजनी और मधुबनी कार्यालय में तोड़फोड़ की घटनाओं की कड़ी निंदा करता हूं.

चिराग पासवान ने राजनाथ को पत्र लिखा: अग्निपथ योजना पर भारी विरोध के बाद लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर इसे तत्काल वापस लेने का अनुरोध किया. चिराग पासवान ने कहा कि केंद्र के इस तरह के कदम से देश में बेरोजगारी बढ़ेगी. युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा. नौकरी के इच्छुक पुराने प्रारूप के अनुसार परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. नई योजना शुरू होने के बाद युवा आक्रोशित हैं. इसलिए बिहार सहित कई राज्यों में हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

राष्ट्रहित के लिए खतरनाक कदम - जीतनराम मांझी : हम प्रमुख जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने इस योजना को युवाओं के लिए खतरनाक कदम बताया है. साथ ही इस योजना का अविलंब वापस लेने की मांग की है. उन्होंने प्रधानमंत्री ट्वीट कर लिखा- "अग्निपथ स्कीम राष्ट्रहित एवं युवा हित के लिए खतरनाक कदम है, जिसे अविलंब वापिस लेना होगा. माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से आग्रह है कि अविलंब अग्निपथ स्कीम को खत्म कर पुरानी सेना भर्ती योजना को शुरू करने की घोषणा करें.''

अग्निपथ योजना पप्पू यादव:जन अधिकार पार्टी (जाप) के प्रमुख राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि अग्निपथ योजना रक्षा बलों के लिए आत्मघाती साबित हो सकती है. उन्होंने कहा, "इस तरह का कदम रक्षा कर्मियों का मनोबल तोड़ सकता है. भारतीय सेना हमारा गौरव है और इस पर राजनीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी. भाजपा सरकार 2014 के लोकसभा चुनाव में वन रैंक वन पेंशन का वादा लेकर आई थी और अब वह देश में नो रैंक नो पेंशन लागू कर रही है."

येे भी पढ़ें-बिहार में हिंसक 'अग्निपथ' आंदोलन, कैमूर-छपरा-गोपालगंज में ट्रेनें फूंकी, नवादा में BJP ऑफिस जलाया

येे भी पढ़ें-अग्निपथ योजना के विरोध से सबक लेकर सरकार को करना चाहिए प्रदर्शनकारियों से बात: मुकेश सहनी

येे भी पढ़ें-अग्निपथ योजना को लेकर नवादा में बवाल, उपद्रवियों ने BJP कार्यालय को फूंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details