पटना: आरक्षण पर संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान से एक बार फिर सियासत शुरू हो गई है. सभी राजनीतिक दल इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आरजेडी विधायक समीर महासेठ ने भागवत पर चुटकी लेते हुए कहा कि चर्चा में बने रहने के लिए आरएसएस प्रमुख आरक्षण का जिक्र करते रहते हैं.
'चर्चा में आना चाहते हैं भागवत'
काफी समय से राजनीति से नदारद रहे तेजस्वी यादव ने पटना लौटते ही आरक्षण के मद्देनजर मोहन भागवत के बयान को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा. अब उनकी पार्टी के विधायक समीर महासेठ ने भी तंज कसा है. उन्होंने कहा कि भागवत समय-समय पर आरक्षण पर बयान देकर अपनी टीआरपी बढ़ाना चाहते हैं. उन्हें लगता है कि देश में नरेंद्र मोदी की अधिक चर्चा हो रही है और इसलिए आरक्षण का जिक्र करते हैं. इसके अलावा ऐसे बयानों का कोई मतलब नहीं है.