बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Ambedkar Jayanti 2022: बाबा साहेब की जयंती पर सियासी दलों का बड़े स्तर पर कार्यक्रम - Patna Latest News

देश भर में भारतरत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती (Ambedkar Jayanti 2022) मनाई जा रही है. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर सभी दलों की ओर से भव्य आयोजन होगा. इन जयंती समारोह के सहारे सभी दलों की खास वोट बैंक पर नजर है. पढ़ें पूरी खबर..

बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती
बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती

By

Published : Apr 14, 2022, 6:01 AM IST

पटना:बिहार समेत देशभर में 14 अप्रैल यानी आज बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनायी जा रही है. बिहार की राजनीतिक पार्टियों ने भी धूमधाम से बाबा साहेब की जयंती पर राज्यभर में कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया है. जेडीयू ने पंचायत स्तर पर कार्यक्रम करने का फैसला लिया है, जबकि आरजेडी-बीजेपी और अन्य दल भी बड़े स्तर पर कार्यक्रम करेंगे. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर बिहार बीजेपी खास कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है.

ये भी पढ़ें-हैदराबाद में लगेगी बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की 125 फीट ऊंची प्रतिमा

राज्यभर में RJD कर रही कार्यक्रम: भारतरत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर राजद ने राज्यभर में कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. इस अवसर पर राज्य के सभी जिला मुख्यालयों और प्रखंड मुख्यालयों पर समारोह आयोजित कर बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है. पार्टी के सभी सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, पार्टी एवं इसके सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश पदाधिकारी के साथ ही पार्टी से जुड़े सभी नेता और कार्यकर्ता अपने-अपने जिला मुख्यालयों में समारोह में भाग ले रहे हैं.

LJP मना रही अंबेडकरजयंती: राजधानी पटना मेंलोजपा पारस गुटपार्टी कार्यालय में बाबा साहब अंबेडकर की जयंती (LJP Celebrate Birth Anniversary of Babasaheb Ambedkar) मनाएगी. लोजपा के नेता सह कोषाध्यक्ष सुनील सिन्हा ने कहा कि इस बार लोजपा बड़ी धूमधाम से बाबा साहब अंबेडकर की जयंती मना रही है, जिसमें बिहार के सभी जिलों से कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं.

अंबेडकर जयंती मना रही LJPR: चिराग पासवान की पार्टी एलजेपीआर पटना के बापू सभागर में बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती (Ambedkar Jayanti) समारोह मना रही है, जिसमें बिहार के सभी जिलों से कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं. इस दौरान चिराग पासवान ने कहा कि मेरे पिताजी रामविलास पासवान हमेशा अंबेडकर की जयंती मनाते थे. हम लोगों ने भी इसे व्यापक तरीके से मना रहे हैं.

ये भी पढ़ें-महापुरुषों की जयंती के बहाने वोट बैंक को साधने की कोशिश में BJP

ABOUT THE AUTHOR

...view details