पटना:बिहार में दारोगा और सार्जेंट के 2213 पदों पर बहाली के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा (Bihar Police SI Exam 2021) 26 दिसंबर 2021 को आयोजित की जाएगी. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (Bihar Police Subordinate Services Commission) द्वारा आयोजित इस परीक्षा में दारोगा के 1998 और सार्जेंट के 215 पद हैं. इसके लिए करीब सवा छह लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है. अभ्यर्थियों की बड़ी तादाद होने के चलते प्रदेश भर में बड़े पैमाने पर सेंटर तैयार किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-पटना हाईकोर्ट में BSSC प्रथम स्तरीय संयुक्त परीक्षा के प्रारंभिक परीक्षा परिणाम को चैलेंज करने वाली याचिका रद्द
दारोगा की प्रारंभिक लिखित परीक्षा के लिए राजधानी पटना में 57 परीक्षा केंद्र तैयार किए गए हैं. जहां 33,952 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे. पटना में बने 57 परीक्षा केंद्रों के लिए 100 से अधिक दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है, जिसमें 64 स्टैटिक दंडाधिकारी हैं जो पूरे समय सेंटर पर मौजूद रहेंगे. सभी दंडाधिकारी के साथ एक पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
बिहार में दारोगा और सार्जेंट भर्ती परीक्षा परीक्षा के लिए 20 जोनल मजिस्ट्रेट हैं और इनके साथ भी पुलिस पदाधिकारी रहेंगे. इसके अलावा 12 उड़नदस्ता टीम बनाई गई है, जिसमें प्रत्येक टीम में मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. 10 मजिस्ट्रेट और एक पुलिस पदाधिकारी रिजर्व में रखे गए हैं. इसके अलावा परीक्षा के लिए हजारों की तादाद में पुलिस बल की तैनाती की गई है, जो परीक्षा केंद्र पर मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें-शिक्षक नियोजन: अब नए साल में होगी अभ्यर्थियों की काउंसलिंग, इस वजह से हो रही है देरी
राजधानी पटना में दारोगा और सार्जेंट के प्रारंभिक लिखित परीक्षा के लिए सबसे बड़ा परीक्षा केंद्र एएन कॉलेज है, यहां कुल 2304 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे और इसके लिए सेंटर पर पांच दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है. दूसरे नंबर पर शहर में सबसे बड़ा परीक्षा केंद्र राजेंद्र नगर में स्थित कॉलेज ऑफ कॉमर्स है, जहां 1464 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे.
इसके अलावा परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न हो इसके लिए सभी सेंटर पर जैमर की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. परीक्षार्थियों को किसी प्रकार का कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा हॉल के अंदर ले जाना पूरी तरह वर्जित है. इसके अलावा कोरोना की स्थिति को देखते हुए सभी सेंटर पर सैनिटाइजेशन की पर्याप्त व्यवस्था की गई है और परीक्षा हॉल के अंदर सभी के लिए चेहरे पर मास्क को अनिवार्य किया गया है.
जिला कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक बिना मास्क के किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. परीक्षा हॉल के अंदर 2 परीक्षार्थियों के सीटिंग अरेंजमेंट में पर्याप्त स्पेस रखा गया है, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग पूरी तरह फॉलो हो सकें. कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक परीक्षा केंद्र के अंदर कोई भी परीक्षार्थी यदि इसी प्रकार से कदाचार में संलिप्त पाए जाते हैं, तो उन पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. परीक्षा कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई है.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP