बिहार

bihar

ETV Bharat / city

SP विनय तिवारी को क्वारंटीन करने पर DGP ने की उच्चस्तरीय बैठक, बोले- BMC को भेज रहे प्रोटेस्ट लेटर

अभिनेत सुशांत सिंह राजपूत मामले में सेंट्रल एसपी विनय तिवारी को क्वारंटीन किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई गई, जिसमें डीजीपी ने पूरे घटनाक्रम पर नाराजगी जताई.

By

Published : Aug 3, 2020, 5:48 PM IST

Updated : Aug 3, 2020, 6:09 PM IST

DGP Gupteshwar Pandey
DGP Gupteshwar Pandey

पटना: सेंट्रल एसपी विनय तिवारी को बीएमसी ने क्वारंटीन कर दिया है. इसके मद्देनजर पुलिस मुख्यालय में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के नेतृत्व में बैठक बुलाई गई थी. बैठक के बाद डीजीपी ने बीएमसी के इस कदम को गलत बताया.

'बीएमसी अधिकारियों ने जो किया वो गलत'
डीजीपी ने कहा कि बीएमसी अधिकारियों ने जो किया वो गलत है. पटना आईजी संजय सिंह बीएमसी को एक प्रोटेस्ट लेटर लिख रहे हैं. इस संबंध में लेटर ड्राफ्ट भी हो चुका है. थोड़ी देर में बीएमसी को भेज दिया जाएगा. बिहार के चार पुलिसकर्मी पहले ही मुंबई जा चुके हैं अगर सबको क्वारंटीन करना है तो उन पुलिसकर्मियों को 8 दिन से क्यों क्वारंटीन नहीं किया गया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'जो हुआ उसकी जरुरत नहीं थी'
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने बताया कि सिटी एसपी के जाने की सूचना पटना एसएसपी ने आधिकारिक तौर पर मुम्बई पुलिस को दी थी. आईपीएस मेस की मांग भी की गई थी, गाड़ी मुहैया कराने को कहा गया था. विनय तिवारी कोई चोरी छुपे नहीं गए, फिर ऐसा क्यूं हुआ. बीएमसी की गाइडलाइन हमने भी देखी लेकिन जो हुआ उसकी जरूरत नहीं थी.

डीजीपी की अध्यक्षता में हुई बैठक
सुशांत सिंह मामले में जांच को लेकर मुंबई पुलिस के रवैये को लेकर ये बैठक बुलाई गई थी. इसमें एडीजी जितेंद्र कुमार, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमित कुमार, एडीजी ईओयू सिंह गंगवार, आईजी पटना संजय कुमार, एसएसपी पटना उपेंद्र शर्मा मौजूद थे. डीजीपी की अध्यक्षता में यह बैठक चल रही थी.

Last Updated : Aug 3, 2020, 6:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details