पटनाःबिहार पुलिस मुख्यालय(Bihar Police Headquarters) से बड़ी खबर सामने आई है. पटना स्थित पुलिस मुख्यालय के कार्मिक एवं कल्याण विभाग (Department of Personnel and Welfare) ने एक पत्र जारी किया है. पत्र के मुताबिकबिहार पुलिस(Bihar Police) में संविदा के आधार पर जिन चालक सिपाहियों की नियुक्ती की गई थी उनकी संविदा अब समाप्त कर दी गई है. इस पत्र की माने तो कार्मिक एवं कल्याण विभाग के आदेश के अनुसार बिहार पुलिस में संविदा पर बहाल चालकों को किसी भी परिस्थिति में 31 जुलाई के बाद कोई मानदेय नहीं मिलेगा.
इसे भी पढ़ेंःसीतामढ़ी: संविदा चालक ने सदर SDO पर लगाया मारपीट का आरोप, DM से की शिकायत
एह माह पूर्व देना था नोटिस
बिहार पुलिस मुख्यालय कार्मिक कल्याण विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि संविदा चालकों (Contract Drivers) की नियुक्ति को लेकर प्रकाशित विज्ञापन में कहा गया था कि सभी संविदा पर बहाल कर्मियों की संविदा समाप्त करने के एक माह पूर्व नोटिस दिया जाएगा.
इसी को लेकर पत्र में कहा गया है कि पुलिस मुख्यालय के आदेश सभी संविदा पर बहाल चालकों को नोटिस प्रारूप की छाया प्रति संलग्न कर देने का आदेश दिया जा रहा है. साथ ही इनकी संविदा भी समाप्त कर दी गई है, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.
कई थानों और कार्यालयों में कार्यरत हैं संविदा चालक
आपको बता दें कि पुलिस विभाग में चालकों की कमी की वजह से संविदा पर चालकों की भर्ती की गई थी. ये चालक कई पुलिस कार्यालयों सहित कई थानों में संविदा पर कार्यरत थे. अब इन लोगों कि संविदा का सेवा समाप्त हो रही है.