पटना:बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona infection in Bihar) लगातार दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहा है. इस बार बिहार पुलिस मुख्यालय (Bihar Police) इस महामारी से निपटने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है. इसी मद्देनजर बिहार सरकार के आदेश के मुताबिक बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को सभी पुलिसकर्मियों को खुद को सुरक्षित रखने के साथ-साथ आम लोगों के लिए बनाए गए गाइडलाइंस को पालन करवाने का निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ें : PHQ ने फिर जारी की पुलिसकर्मियों के लिए कोरोना गाइडलाइन, सतर्क रहने की भी दी नसीहत
बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले के एसपी के कोरोना गाइडलाइन तहत काम करने का निर्देश दिया है. पहले और दूसरे कोरोना के लहर में कई पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित हुए थे और कइयों की जान भी कोरोना की वजह से जा चुकी है. राज्य सरकार ने राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी तरह के दुकानों का रात्रि 8:00 बजे तक खोलने का निर्देश दिया है. इसके अलावा रात्रि 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा.
साथ ही जिले में भी 9वीं से 12वीं तक के स्कूल और कॉलेज 50% उपस्थिति के साथ खुलेंगे. क्लास 8 तक के सभी क्लास का ऑनलाइन चलाने का निर्देश दिया गया है. उसके साथ- साथ सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में 50% की उपस्थिति के साथ खोलने का निर्देश दिया गया है. धार्मिक स्थलों के साथ 100 सिनेमा हॉल, जिम, पार्क, स्टेडियम, स्विमिंग पूल पूरी तरह से बंद रहेंगे. शादी विवाह में अधिकतम 50 व्यक्ति और अंतिम संस्कार में 25 व्यक्ति की अनुमति दी गई है. इन नियमों को शक्ति से बिहार की पुलिस से पालन करवाएगी.
ये भी पढ़ें-बिहार पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण रहा साल 2021, पढ़ें रिपोर्ट...