बिहार

bihar

ETV Bharat / city

ईद को लेकर पुलिस मुख्यालय ने जारी किया अलर्ट, संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात - पुलिस मुख्यालय ने जारी किया अलर्ट

पटना सहित सभी जिलों को ईद को लेकर अलर्ट मोड (Bihar Police Alert on EID) में रखा गया है. साथ ही संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल और प्रमुख इलाकों में सादे लिवास में सुरक्षाबलोंं की भी तैनाती की गयी है. पढ़ें पूरी खबर..

एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार
एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार

By

Published : May 2, 2022, 6:10 PM IST

पटनाः कोरोना महामारी के 2 वर्षों के बाद इस वर्ष राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में धूमधाम से ईद (EID) का त्यौहार मनाया जायेगा. ईद 3 मई को मनाया जायेगा. ईद पर सुरक्षा को लेकर पुलिस मुख्यालयने जिलों को विशेष अलर्ट जारी (Bihar Police Headquarters Issued Alert Regarding Eid) किया है. इसके लिए पटना सहित सभी संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है.

पढ़ें- Crime in Bihar: वो 5 चर्चित हत्याकांड... जिनमें बिहार पुलिस के हाथ अब तक खाली

सुबह 10 बजे तक गांधी मैदान में आम लोगों की इंट्री पर रोक:बिहार पुलिस मुख्यालय के अनुसार पटना जिला में कुल 261 स्थानों को चिह्नित कर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. राजधानी पटना के गांधी मैदान में ईद की नमाज अदा की जायेगी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भी गांधी मैदान में आने की संभावना है. ईद की नमाज अदा करने के लिए सुबह 10 बजे तक गांधी मैदान में आम लोगों के प्रवेश पर रोक रहेगी.


सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल तैनात:एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि बिहार हमेशा से अमन पसंद और विधि व्यवस्था के मद्देनजर शांतिपूर्ण राज्य रहा है. इस वर्ष कोरोना महामारी के बाद होली जैसे त्यौहारों को लोगों ने हर्षोल्लास और शांतिपूर्ण तरीके से मनाया है. पुलिस मुख्यालय ईद को लेकर पूरी तरह सतर्कता बरत रही है. संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

''राजधानी पटना सहित बिहार के सभी जिलों में जिला पुलिस के अलावा अतिरिक्त सुरक्षा बलों की सशस्त्र कंपनियां, लाठी बल और क्यूआरटी की तैनाती की गयी है.'' -जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय

सिविल ड्रेस में तैनात रहेंगे पुलिसकर्मीःएडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि पुलिस मुख्यालय ईद पर अप्रिय घटना या सामाजिक उन्माद फैलाने वाले लोगों पर पैनी नजर रख रही है. कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह का भ्रम फैलाने की कोशिश करेगा तो उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा पहले के सालों में जिन स्थलों पर ईद के दौरान या किसी अन्य अवसरों पर छोटी या बड़ी घटनाएं घटित हुई है, उन स्थानों पर विशेष नजर है. गांधी मैदान सहित राज्य के प्रमुख नमाज अदा किये जाने वाले मैदानों में सिविल ड्रेस में स्पेशल ब्रांच और बिहार पुलिस के पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.

पढ़ें-PHQ में बैठक के बाद DGP का सख्त निर्देश- 'सभी जिलों में बढ़ाएं गश्ती, रोको..टोको..फोटो पर हो अमल'

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details