पटनाः कोरोना महामारी के 2 वर्षों के बाद इस वर्ष राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में धूमधाम से ईद (EID) का त्यौहार मनाया जायेगा. ईद 3 मई को मनाया जायेगा. ईद पर सुरक्षा को लेकर पुलिस मुख्यालयने जिलों को विशेष अलर्ट जारी (Bihar Police Headquarters Issued Alert Regarding Eid) किया है. इसके लिए पटना सहित सभी संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है.
पढ़ें- Crime in Bihar: वो 5 चर्चित हत्याकांड... जिनमें बिहार पुलिस के हाथ अब तक खाली
सुबह 10 बजे तक गांधी मैदान में आम लोगों की इंट्री पर रोक:बिहार पुलिस मुख्यालय के अनुसार पटना जिला में कुल 261 स्थानों को चिह्नित कर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. राजधानी पटना के गांधी मैदान में ईद की नमाज अदा की जायेगी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भी गांधी मैदान में आने की संभावना है. ईद की नमाज अदा करने के लिए सुबह 10 बजे तक गांधी मैदान में आम लोगों के प्रवेश पर रोक रहेगी.
सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल तैनात:एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि बिहार हमेशा से अमन पसंद और विधि व्यवस्था के मद्देनजर शांतिपूर्ण राज्य रहा है. इस वर्ष कोरोना महामारी के बाद होली जैसे त्यौहारों को लोगों ने हर्षोल्लास और शांतिपूर्ण तरीके से मनाया है. पुलिस मुख्यालय ईद को लेकर पूरी तरह सतर्कता बरत रही है. संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है.