पटना: बिहार पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन (Bihar Petroleum Dealers Association) के आह्वान पर मंगलवार को एसोसिएशन के सदस्य पटना जिले के विभिन्न तेल डिपो पर विरोध प्रदर्शन कर रहे है. इसी कड़ी में पटना जिले के बिहटा के लई रोड स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम डिपो पर एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा मुख्य गेट पर धरना-प्रदर्शन शुरू किया गया. तेल उठाव पर रोक (Bihar Petroleum Dealers Association banned lifting of oil) लगा दिया गया. सैकड़ों की तादाद में डीलर एसोसिएशन और पेट्रोल पंप मालिक पहुंचे हैं और शांतिपूर्ण तरीके से तेल उठाव पर रोक लगा दी. इस कारण सड़कों पर तेल टैंकरों की लंबी कतारें लगी गई हैं. वहीं, एसोसिएशन के लोगों से बातचीत की.
ये भी पढ़ें: तेल डिपो से तेल उठाव पर रोक, कमीशन में बढ़ोतरी की मांग को लेकर बिहार में प्रदर्शन
तेल कंपनियों से प्राइस प्रोटेक्शन की मांग: एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि वह तेल के एक्साइज ड्यूटी के रिडक्शन के विरोध में नहीं हैं, लेकिन इस रिडक्शन में तेल कंपनियों से डीलर्स को प्राइस प्रोटेक्शन मिलना चाहिए. इसके अलावा कई अन्य मुद्दों को लेकर बिहार पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन द्वारा मांग की गयी है. इधर, तेल उठाव नहीं होने के कारण हिंदुस्तान पेट्रोलियम डिपो के तमाम तेल टैंकर रोड पर खड़े हैं. इसके कारण यातायात में भी थोड़ी दिक्कतें आ रही हैं. हालांकि एसोसिएशन के लोग डिपो के मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. तेल टैंकरों को अंदर जाने से रोका जा रहा है.