पटना:नीति आयोग(NITI Aayog) द्वारा जारी फरवरी महीने की डेल्टा रैंकिंग में देश के कुल 112 आकांक्षी जिलों (एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्स) में कटिहार को प्रथम स्थान मिला है. इसके अलावे पहले 10 स्थान पर बिहार के चार जिलों को शामिल किया गया है. बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि यह उपलब्धि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के कुशल मार्गदर्शन एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के कुशल नेतृत्व के साथ-साथ अधिकारियों की मेहनत का फल है.
ये भी पढ़ें-बिहार विधानसभा के बाहर कांग्रेस और माले का प्रदर्शन, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, शिक्षा नीति को लेकर हंगामा
देश के 112 आकांक्षी जिलों में कटिहार टॉप:उन्होंने बताया कि देश के पिछड़े जिलों में विकास की गति को तेज करने के उद्देश्य से नीति आयोग ने 112 आकांक्षी जिलों में स्वास्थ्य और पोषण, कृषि, जल संसाधन, वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास, मूलभूत आधारभूत संरचनाएं आदि अन्य सूचकांकों पर संचालित कार्यों में गति प्रदान करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण पहल की है. जिसके तहत बिहार के 12 जिलों में कार्य चल रहे हैं.
रैकिंग में बेगूसराय 48 वें स्थान पर रहा:'फरवरी की डेल्टा रैंकिंग में बिहार के कटिहार जिला ने 55.9 का कम्पोजिट स्कोर हासिल कर देश में प्रथम स्थान पाया है. कटिहार जिला ने हेल्थ और न्यूट्रिशन के सूचकांक पर 73 अंक पाकर देश में प्रथम स्थान पाया है, जो बिहार के लिए दोहरी उपलब्धि है. नीति आयोग द्वारा जारी फरवरी की रैंकिंग में गया को द्वितीय, मुजफ्फरपुर को तृतीय, खगड़िया को सातवां स्थान मिला है. जबकि पूर्णिया को 14 वें, सीतामढ़ी को 19 वें और बेगूसराय 48 वें स्थान पर रहा.'- तारकिशोर प्रसाद उपमुख्यमंत्री
'अगले महीनों में अन्य जिले भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे': उपमुख्यमंत्री ने कहा कि फरवरी माह की रैंकिंग में बिहार के 4 जिले अंडर-10 में रहे हैं, जो एक अच्छी उपलब्धि है. बिहार के आकांक्षी जिलों में विकास की गति ने रफ्तार पकड़ा है. उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि अगले महीनों में अन्य जिले भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे एवं नीति आयोग के प्रत्येक सूचकांकों पर अच्छी उपलब्धि हासिल करेंगे.
ये भी पढ़ें-बिहार बजट पर बोले पप्पू यादव- 'आत्ममुग्ध हैं सीएम, नीति आयोग ने खोल दी है पोल'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP