पटना: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections in Bihar) की प्रक्रिया जारी है. पंचायत चुनाव के छठे चरण (Sixth Phase Polling) में 37 जिलों के 57 प्रखंडों में 13 और 14 नवंबर को मतगणना होगी. छठ महापर्व के बाद एक बार फिर पंचायत चुनाव को लेकर सूबे में गहमा-गहमी और बढ़ने की संभावना है. मतगणना को लेकर प्रत्याशियों की धड़कन तेज होने लगी है. लंबे चुनाव प्रचार के बाद प्रत्याशियों की नजर अब काउंटिंग टिकी है. उन्हें मतदाताओं के फैसले का इंतजार है. इधर, चुनाव आयोग ने मतगणना को लेकर सभी संबंधित जिलों में तैयारी पूरी कर ली है. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.
ये भी पढ़ें: बांका में बवाल... चुनाव में हारने के बाद मारपीट... आक्रोशितों ने किया सड़क जाम
राज्य चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी. ईवीएम और बैलट बॉक्स वज्रगृह में कड़ी सुरक्षा में रखे गए हैं. मतगणना के दौरान आसपास के क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और शांतिपूर्ण मतगणना सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारियों और पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मतगणना केंद्र के बाहर सड़क पर एवं परिसर के अंदर चेक नाका और ड्रॉप गेट बनाए गए हैं.
बता दें कि बिहार पंचायत चुनाव के छठे चरण का मतदान गत बुधवार को संपन्न हुआ था. इसमें प्रदेश के 37 जिलों के 57 प्रखंडों में वोटिंग हुई थी. इसकी जानकारी देते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. दीपक प्रसाद ने बताया था कि छठे चरण में कुल 61.07 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिसमें 56.52 प्रतिशत पुरुष और 65.62 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया था. 11,959 मतदान केंद्रों पर 67,00,577 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. जिसमें 35,24,285 पुरुष और 31,76,080 महिला और 212 अन्य मतदाता शामिल हुए थे.इस चरण में कुल 93,586 प्रत्याशियों में से 43,580 पुरुष और 50,006 महिला प्रत्याशी मैदान में हैं. छठे चरण में 26,200 पदों के लिए मतदान हुआ.