पटना:बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के तीसरे चरण में 35 जिलों के 50 प्रखंडों में मतदान हो रहा है. मतदाता तीसरे चरण के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर रहे हैं. तीसरे चरण में 81,616 प्रत्याशी मैदान में हैं. तीसरे चरण में 35 जिलों के 50 प्रखंडों के 57,98, 379 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. तीसरे चरण में कुल मतदाताओं में 3038427 पुरुष, 2759756 महिला और 196 अन्य मतदाता हैं.
तीसरे चरण में कुल 23,128 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है. इनमें पंचायत सदस्य के 10240, पंच के 10,240, मुखिया के 753, पंचायत समिति सदस्य के 1034, सरपंच के 753 व जिला परिषद सदस्य के 108 सीटों के लिए मतदान हो रहा है.
ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव Live : तीसरे चरण में 35 जिलों के 50 प्रखंडों में मतदान, कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग शुरू
तीसरे चरण में कुल पदों की संख्या 23,128 है, जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 10240 पद, पंच के लिए 10240 पद, मुखिया के लिए 753 पद, पंचायत समिति सदस्य के लिए 1034 पद, ग्राम कचहरी सरपंच के लिए 753 और जिला परिषद सदस्य के लिए 108 पद हैं.इस चरण के चुनाव के तहत 81,616 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है.