बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार पंचायत चुनाव के 7वें चरण का मतदान संपन्न, यहां जानें पूरी डिटेल - राज्य निर्वाचन आयोग

पंचायत चुनाव के सातवें चरण के तहत सोमवार को बिहार के 37 जिले के 63 प्रखंडों में मतदान संपन्न हो गए. सातवें चरण में चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की कुल संख्या 1,01,984 है, जिसमें 47,714 पुरुष और 54,270 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं. यहां देखें पूरी जानकारी..

बिहार पंचायत चुनाव
बिहार पंचायत चुनाव

By

Published : Nov 15, 2021, 6:55 AM IST

Updated : Nov 15, 2021, 5:14 PM IST

पटना:बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के सातवें चरण (7th Phase Polling) के लिए 37 जिलों के 63 प्रखंड अंतर्गत 903 पंचायतों में मतदान संपन्न हो गया है. कुल मतदान 12,788 मतदान केंद्रों पर सोमवार को वोट डाले गए. सातवें चरण में कुल 72,85,589 मतदाता हैं. जिसमें 38,34,881 पुरुष मतदाता और 34,50,436 महिला मतदाता हैं. वहीं, 272 अन्य मतदाता शामिल हैं.

इस चरण में कुल 1,01,984 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिनमें 47,714 पुरुष और 54,270 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं. यहां जानें कैसा रहा सातवें चरण का मतदान...

वैशालीःभोजपुरी की फेमस सिंगर अतिति राज ने भी मतदान किया. उन्होंने सुरीली आवाज में गीत गाकर लोगों से वोट देने की भी अपील की. वहीं, बिठौली बूथ संख्या-121 पर हंगामा और तोड़फोड़ हुई है. डीएम और एसपी ने मौके पर पहुंचकर हंगामे को शांत कराया. यहां दो पक्षों के बीच हाथापाई हो गई थी.

नालंदाःनूरसराय प्रखंड के तियारी पंचायत के मकनपुर बूथ संख्या-6 पर मतदान काफी धीमी हुई. मतदाताओं की लंबी कतार लगी रही.

लखीसरायःसातवें चरण के मतदान में जिले के , सूर्यगढ़ा प्रखंड के नक्सल प्रभावित इलाके में बनाए गए बूथ संख्या-158 पर 60% मतदान हुए

मुंगेर के जमालपुर प्रखंड में सुबह 11 बजे तक 22.40 प्रतिशत मतदान हुआ है. जबकि खगड़िया में 11 बजे तक 24.41 फीसदी मतदान हुआ है. इसमें 11422 पुरूष मतदाता जबकि 13 हजार 610 महिला वोटर हैं. 63 प्रखंडों में मतदान शांति पूर्ण तरीके से जारी है.


47,714 पुरुष अभ्यर्थियों में ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 27,499 अभ्यर्थी, मुखिया पद के लिए 3,570 अभ्यर्थी, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 3,980 अभ्यर्थी, जिला परिषद सदस्य पद के लिए 87 अभ्यर्थी, ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 8,953 अभ्यर्थी और ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 3,025 अभ्यर्थी शामिल हैं. वहीं, सातवें चरण में 54,270 महिला अभ्यर्थियों में ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 29,868 अभ्यर्थी, मुखिया पद के लिए 3,717 अभ्यर्थी, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 4,246 अभ्यर्थी, जिला परिषद सदस्य पद के लिए 737 अभ्यर्थी, ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 13,024 अभ्यर्थी और ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 2,678 अभ्यर्थी शामिल हैं.ये भी पढ़ें-क्या है OCR तकनीक जिसका काउंटिंग में इस्तेमाल कर रहा निर्वाचन आयोग, इस पर क्यों बढ़ रहा भरोसा?

सातवें चरण में पदों की कुल संख्या 27,730 है, जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद 12,272, ग्राम पंचायत मुखिया पद 904, पंचायत समिति सदस्य पद 1,243,
जिला परिषद सदस्य पद 136, ग्राम कचहरी सरपंच पद 904 और ग्राम कचहरी पंच पद 12,272 पद निर्धारित हैं.

ये भी पढ़ें-प्रशासन के सख्त निर्देश- 'शराब बांटने वाले प्रत्याशियों पर होगी कड़ी कार्रवाई'

इस चरण में कुल 3,389 अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित हो रहे हैं, जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद पर 134 अभ्यर्थी, ग्राम कचहरी पंच पद पर 3,249 अभ्यर्थी, पंचायत समिति सदस्य पद पर 5 अभ्यर्थी और ग्राम कचहरी सरपंच पद पर 1 अभ्यर्थी शामिल हैं. सातवें चरण में कुल 217 पदों पर किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं किये जाने के कारण उक्त 217 पद रिक्त रह गये हैं, जिसमें 10 पद ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए और 207 पद ग्राम कचहरी पंच पद के लिए शामिल हैं.

बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए व्यवस्था की गई है. मतदान केन्द्र पर बलों की प्रतिनियुक्ति शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराने के लिए निर्धारित मानक के अनुसार सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. बायोमैट्रिक सत्यापन बोगस वोटिंग रोकने के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर बायोमैट्रिक माध्यम से मतदाता का सत्यापन किया जाएगा. इस व्यवस्था के तहत यदि कोई मतदाता दोबारा मतदान करने आता है तो बायोमैट्रिक सत्यापन के क्रम में उसकी पहचान हो जाएगी और उस पर बिहार पंचायत राज्य अधिनियम 2008 की धारा 130 (9) के तहत कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-बगहा में गाजे-बाजे के साथ वोट डालने पहुंची 105 साल की बुजुर्ग महिला

आयुक्त के द्वारा अति संवेदनशील और संवेदनशील मतदान केंद्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है. ताकि किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में आवश्यक कार्रवाई की जा सकें. वेबकास्टिंग की मॉनिटरिंग प्रखंड और जिला आयोग स्तर पर गठित कंट्रोल रूम में एमआईएस (MIS) दल द्वारा लगातार की जाएगी. राज्य निर्वाचन आयोग के कंट्रोल रूम केंद्र पर किसी भी गड़बड़ी की शिकायत की मॉनिटरिंग के लिए प्रखंड, जिला और आयोग स्तर पर गठित कंट्रोल रूम का नंबर 1800-345-7243 है, जिस पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराई जा सकती है.

Last Updated : Nov 15, 2021, 5:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details