पटना:बिहार के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के 11वें चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर पटना से सटे मनेर प्रखंड मुख्यालय में नामांकन प्रक्रिया जारी है. वहीं, नामांकन के छठे दिन प्रत्याशियों के साथ समर्थकों में भी काफी उत्साह देखने को मिला. प्रखंड मुख्यालय के आसपास नामांकन करने पहुंच रहे प्रत्याशियों के साथ काफी संख्या में समर्थकों की भीड़ देखने को मिली.
ये भी पढ़ें-बिहार पंचायत चुनाव: 8वें चरण में 36 जिलों के 55 प्रखंड में कल मतदान, सुरक्षा के लिए 40 हजार पुलिसकर्मी तैनात
इस बार पंचायत चुनाव में हर पंचायत से महिला उम्मीदवार की संख्या काफी देखने को मिल रही है. राज्य सरकार ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ाने को लेकर पंचायत चुनाव में महिला के लिए आरक्षण भी जारी कर दिया है. जिसका नतीजा यह है कि अधिकतर पंचायत से महिला उम्मीदवार खड़ी हुई हैं. छठे दिन नामांकन करने पहुंचे मनेर प्रखंड के शेरपुर पश्चिमी पंचायत से मुखिया उम्मीदवार अनिता कुमारी ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद समर्थकों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत भी किया.
वहीं, मनेर प्रखंड के सुरमरवा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी उम्मीदवार सह कुख्यात अपराधी उमाशंकर राय ने आदर्श केंद्रीय कारागार पटना से कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचकर अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. कुख्यात अपराधी उमाशंकर राय के ऊपर हत्या, लूट, रंगदारी सहित विभिन्न धाराओं के साथ कई थानों में मामले दर्ज है और वर्तमान में जेल में बंद है.