बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Panchayat Result: पांचवें चरण में पुराने पर नए चेहरे पड़े भारी, जीत के जश्न में डूबे समर्थक - bihar panchayat election fourth phase result live news

बिहार पंचायत चुनाव के पांचवें चरण में डाले गए वोटों की गिनती हुई. इसको लेकर मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

PANCHAYAT ELECTION
PANCHAYAT ELECTION

By

Published : Oct 26, 2021, 6:00 AM IST

Updated : Oct 27, 2021, 8:40 AM IST

पटना:बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के पांचवें चरण में 38 जिलों के 58 प्रखंडों में रविवार को डाले गए वोटों की गिनती (Counting for Fifth Phase) हुई. मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. भीड़ जमा होने से रोकने के लिए केंद्र के बाहर बैरिकेडिंग की गई थी. जिनके पास निर्वाचन आयोग द्वारा जारी पास था सिर्फ उसे ही केंद्र के अंदर प्रवेश दिया गया.

ये भी पढ़ें- हथियारबंद बॉडीगार्ड और बाउंसरों के घेरे में चलने वाला 'मुखिया', पढ़ें दिलचस्प स्टोरी..

मधुबनी: कलुआही प्रखंड के कालिकापुर पंचायत से मुन्नी सिंह 705 वोट से मुखिया चुनाव जीतीं, कलिकापुर सरपंच पद पर शीला देवी की जीत हुई. वार्ड नंबर 6 से बिपिन झा जीते, वहीं वार्ड नंबर-5 से गणेश झा ने जीत का परचम लहराया. खौना पंचायत से हरि नारायण सहनी, महिनाथपुर से भोला साह, कटैया से रिंकू देवी, वीरपुर से जहीरा खातून, अरघावा से गुंजा देवी, मढ़िया से रंजू देवी, घोरबंकी से प्रमिला देवी, सेलिबेली से प्रमिला देवी, बासोपट्टी पश्चिमी से भरत मंडल, बासोपट्टी पूर्वी से मदन पासवान और हत्थापुर परसा पंचायत से मुखिया पद पर बेचू मंडल ने जीत दर्ज की है. कालिकापुर पंचायत

अररिया:शरणपुर पंचायत से नया चेहरा गुड्डी देवी ने मुखिया पद के लिए जीत दर्ज की. जमुआ पंचायत से मुखिया पद के लिए भीमनाथ झा ने जीत दर्ज किया. तरौना भोजपुर पंचायत से पूर्व मुखिया हर्षवर्धन सिंह ने दोबारा जीत हासिल की. किस्मत खवासपुर पंचायत से मुखिया पद के लिए दयानन्द सदा ने जीत दर्ज की. सहासमल पंचायत से मुखिया पद के लिए निगरान नाज ने जीत दर्ज की. बटूरबाड़ी पंचायत से मुखिया पद के लिए अम्बरी ने जीत दर्ज की.

गोपालगंज: हथुआ जिला परिषद क्षेत्र संख्या 16 से मुन्ना किन्नर विजयी. जदयू जिलाध्यक्ष संजय चौहान को हरा कर हुए विजयी. मुन्ना किन्नर ने लगातार तीसरी बार दर्ज की अपनी जीत. हथुआ जिला परिषद क्षेत्र संख्या 18 से मुकेश पांडेय 1000 से ज्यादा वोट से हारे. जेपी यादव की भाभी माधुरी यादव जीती. जदयू विधायक पप्पू पांडेय के भतीजे हैं मुकेश पाण्डेय. आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. जेल में बंद कुख्यात विशाल सिंह की मां को करना पड़ा हार का सामना. मटिहानी नैन पंचायत से पूर्व मुखिया अरुण सिंह की पत्नी अलका सिंह चुनाव जीती. ननद-भौजाई की आमने साममे टक्कर में ननद ने मारी बाजी हथुआ प्रखंड के चैनपुर पंचायत से दिवंगत भाजपा नेता कृष्णा साही की बहन ने 200 वोटों से अपनी जीत दर्ज की. पत्नी शांता साही को हार का मुंह देखना पड़ा. हथुआ प्रखंड के पंचफेडा पंचायत से आनंद प्रसाद की पत्नी मीरा देवी ने बिटटू राय की पत्नी व वर्तमान मुखिया पूनम राय को 112 वोटों से पराजित किया. हथुआ प्रखण्ड के एकडंगा पंचायत से मुखिया पद के लिये इंद्रजीत राम विजयी हुए. संदीप बैठा को पराजित कर जीत हासिल की. खैरटिया पंचायत से मुखिया पद के लिये रामशंकर चौहान विजयी हुए. सैला खातून को हराकर जीत हासिल की. फतेहपुर पंचायत से मुखिया पद के लिये अमरशक्ति विजयी हुए. सेमराव पंचायत से मुखिया पद के कुख्यात गुड्डू राय की पत्नी पूजा राय विजयी हुई. उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी रामजी साह को पराजित किया.

गया:जिले के वजीरगंज क्षेत्र संख्या 14 से जिला परिषद छोटू दास जीते. फतेहपुर प्रखंड के सलैया कला पंचायत से गिरजा देवी 337 वोट से मुखिया पद पर जीती. वजीरगंज प्रखंड के विशुनपुर पंचायत से उर्मिला देवी मुखिया पद से जीती. वजीरगंज प्रखंड के करजरा पंचायत से राज कुमार शर्मा मुखिया पद पर जीते.

सीतामढ़ी : बनगांव दक्षिणी से पंचायत समिति पद पर सुधीर कुंवर 142 मतों से हुए विजयी. बाजपट्टी प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 33 से उम्मीदवार संदीप ठाकुर विजयी हुए. बाजपट्टी प्रखंड के पटदौरा पंचायत से मुखिया पद के उम्मीदवार रंजू देवी विजयी हुई. पुपरी प्रखंड के हरिहरपुर पंचायत से मुखिया पद के उम्मीदवार चकिया देवी विजयी हुई. पुपरी प्रखंड के बछारपुर पंचायत से मुखिया पद के उम्मीदवार फूल बाबू विजयी हुए. बाजपट्टी प्रखंड के बाजितपुर पंचायत से मुखिया पद की उम्मीदवार सोनाली कुमारी विजयी हुई. पुपरी प्रखंड के बलहा मकसूदन पंचायत से मुखिया पद की उम्मीदवार उषा देवी विजयी हुई. बाजपट्टी प्रखंड के मधुबन बसहा पश्चिम पंचायत से मुखिया पद के उम्मीदवार सुरेंद्र पासवान विजयी हुए. बाजपट्टी प्रखंड के बर्री फुलवरिया पंचायत से मुखिया पद के उम्मीदवार राकेश कुमार विजयी हुए.

मोतिहारी : पताही प्रखंड के बड़का गांव पंचायत से मुखिया पद पर अंजू देवी जीती. पताही प्रखंड के धनौजी पंचायत से पंचायत समिति पद पर रुबी देवी चुनाव जीती. पताही प्रखंड के बड़का गांव पंचायत समिति सदस्य पद पर सुनीता भारती ने चुनाव जीता. पताही प्रखण्ड के बलुआ जुल्फेकारावाद पंचायत से मुसाफिर दास मुखिया पद पर जीते. पताही प्रखंड के सरैया गोपाल पंचायत से मुखिया के पद पर सुरेश प्रसाद सिंह दोबारा जीते. पताही प्रखंड के पताही पूर्वी पंचायत से कृष्ण मोहन सिंह मुखिया पद पर दुबारा जीते.

पटना :पथरहट पंचायत से नितू देवी मुखिया उम्मीदवार 596 मत से विजयी. नदवां पंचायत से शंकर कुमार सिंह मुखिया उम्मीदवार जीते. पथरहट पंचायत से नीतू देवी पहली बार मुखिया के लिए निर्वाचित घोषित. धनरूआ प्रखंड के प्रथम चरण में पांच पंचायतों का पिटारा खुल चुका है. नदवां, सोनमई, हुलासचक विर, गोविंदचक, पथरहट पंचायत के जिला परिषद, मुखिया और वार्ड सदस्य के लिए मतगणना कार्य जारी है. गोविदपुर बौरही पंचायत से निवर्तमान मुखिया दिलीप कुमार दुबारा निर्वाचित. जिला परिषद भाग -22 से चंदन कुमार 2200 से जीते. सोनमई पंचायत से सरोजा देवी 500 वोट से जीती.

समस्तीपुर:पांचवें चरण में हुए पंचायत चुनाव के मतगणना का कार्य पूरे सुरक्षा घेरे में जारी है. रोसरा और हसनपुर में पांचवें चरण में हुए चुनाव की मतगणना हो रही है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित मोरदीवा आईटीआई महिला कॉलेज में मतगणना का कार्य सुरक्षा घेरे में जारी है.

खगड़िया : बेलदौर के माली पंचायत से मुखिया पद पर शोभा देवी ने जीत हासिल की.

सहरसा :सौर बाजार प्रखंड गम्हरिया पंचायत से कुमारी रीना मुखिया बनी हैं. उन्हें 1083 वोट मिले. वहीं निकटम प्रतिद्वंदी कुमारी सोनी को 834 मत प्राप्त हुए. सहरसा के सौरबाजार जिला परिषद क्षेत्र संख्या 15 से अमर यादव की पत्नी मधुलता कुमारी ने जीत दर्ज की.

बगहा:बगहा अंतर्गत वाल्मीकिनगर पंचायत से दुबारा काउंटिंग में पूर्व मुखिया पन्नालाल साह 7 मतों से जीते. पहले काउंटिंग में जीते थे अमित सिंह. क्षेत्र में चर्चा का विषय बना वाल्मीकिनगर की जीत. पांचवें चरण का मतगणना जारी है. वार्ड सदस्य पद के लिए मतगणना चल रही है. दो प्रखण्डों के 25 पंचायतों के लिए गिनती हो रही है. जीत के बाद जुलूस निकालने और उपद्रव फैलाने पर पाबंदी है.

मुखिया पद पर अब तक जीतने वाले प्रत्याशी-

नौरंगिया दरदरी से सुनील महतो जीते

चम्पापुर गोनौली से प्रियंका देवी जीती

महुअवा कटहरवा से आरती देवी जीती

बेलहवा मदनपुर से अरविंद कुमार जीते

हरनाटांड से दीपेंद्र प्रसाद जीते

बलुआ छत्रौल से हरेंद्र प्रसाद मांझी जीते

जिला परिषद क्षेत्र संख्या 03 से नवीन चंद्र उरांव जीते

वाल्मीकिनगर से पन्नालाल साह जीते

लक्ष्मीपुर रमपुरवा से मालती देवी जीती

सन्तपुर सोहरिया से रमेश महतो जीते

नौरंगिया दरदरी से सुनील महतो जीते

चम्पापुर गोनौली से प्रियंका देवी जीती

महुअवा कटहरवा से आरती देवी जीती

बेलहवा मदनपुर से अरविंद कुमार जीते

हरनाटांड से दीपेंद्र प्रसाद जीते

बलुआ छत्रौल से हरेंद्र प्रसाद जीते

बाल्मीकिनगर-पन्नालाल साह

लक्ष्मीपुर रमपुरवा- मालती देवी

सन्तपुर सोहरिया- रमेश महतो

नौरंगिया पंचायत से मुखिया सुनील महतो जीते

जिला परिषद 01- निर्भय कुमार महतो जीते

जिला परिषद 02- चंद्रमा देवी जीती

रोहतास :-

प्रखंड -अकोढ़ीगोला

पंचायत -तेतराध

पद-मुखिया

धर्मेन्द्र चौधरी -1935 मत (विजयी प्रत्याशी)

प्रमोद कुमार- 1287 मत(निकटतम प्रतिद्वंद्वी

प्रखंड -अकोढ़ीगोला

पंचायत-बलिगावँ

पद-मुखिया

पूनम देवी-1042 मत(विजेता)

प्रिया सिंह -872 मत

प्रखंड-बिक्रमगंज

पंचायत-कुसुमहरा

पद-मुखिया

रेखा सिंह-1701 मत(विजेता)

अनुपम दुबे- 1406 मत

प्रखंड -बिक्रमगंज

पंचायत-नोनहर

पद-मुखिया

आभा कुमारी-1791 मत(विजेता)

कुमारी शोभा सिंह-1362 मत

प्रखंड-अकोढ़ीगोला

पंचायत-बिसैनिकलां

पद-मुखिया

प्रेमा देवी-1609 मत(विजेता)

अशोक कुमार सिंह-1300 मत

प्रखंड-अकोढ़ीगोला

पंचायत-बघाखोह

पद-मुखिया

रामप्रवेश सिंह-1242 मत(विजेता)

हरेराम सिंह-1142 मत

प्रखंड-अकोढ़ीगोला

पंचायत-वरुणा

मुन्ना राम-2315 मत(विजेता)

अरविंद कुमार-1620 मत

प्रखंड-अकोढ़ीगोला

पंचायत-बारडीह

पद-मुखिया

सुनीता देवी-3683 मत(विजेता)

नीलम कुमारी-1749 मत

प्रखंड-अकोढ़ीगोला

पंचायत-मुड़ियार

वीरेंद्र तिवारी-2341 मत(विजेता)

विपिन बिहारी गुप्ता-1892

बता दें कि रविवार को 38 जिलों के 58 प्रखंडों की 845 पंचायतों में 60.79 फीसदी वोट पड़े थे. इस चरण में महिलाओं की तुलना में पुरुषों का मतदान प्रतिशत अधिक रहा. 62.04 प्रतिशत पुरुष और 59.54 प्रतिशत महिला वोटरों ने मताधिकार का प्रयोग किया. सबसे अधिक पूर्वी चंपारण में 82.09 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि सबसे कम मुंगेर में 49.07 प्रतिशत वोट डाले गये.

पांचवें चरण में कुल 93145 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिसमें 43068 पुरुष प्रत्याशी हैं तो वहीं 50077 महिला प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में ताल ठोंक रहीं हैं. ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 51045, ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए 7143, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 7454, ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 21263, ग्राम कचहरी सरपंच पद हेतु 4913 और जिला परिषद सदस्य पद हेतु 1327 उम्मीदवार मैदान में हैं.

ये भी पढ़ें- झारखंड के पूर्व मंत्री सरयू राय की बहू हार गईं मुखिया का चुनाव, मिला तीसरा स्थान

पांचवें चरण में 3,424 प्रत्याशी निर्विरोध जीते हैं. इनमें 130 वार्ड, 3,292 पंच और दो जिला परिषद सदस्य हैं. 38 जिलों के 58 प्रखंडों में हो रहे मतगणना को लेकर के राज्य निर्वाचन आयोग मुस्तैद है.

Last Updated : Oct 27, 2021, 8:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details