पटना:बिहार पंचायत चुनाव(Bihar Panchayat Election) के आठवें चरण (Eighth Phase) के लिए मतगणना जारी है. 36 जिलों के 55 प्रखंडों में आठवें चरण की मतगणना जारी है. राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) की तरफ से जिला मुख्यालय में मतगणना की व्यवस्था की गई है. जिला प्रशासन ने मतगणना के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त कर रखे हैं. मतगणना केंद्र के अंदर अनावश्यक लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक है. कंट्रोल रूम से भी मतगणना की मॉनिटरिंग की जा रही है. साथ ही ओसीआर टेक्नोलॉजी के माध्यम से मतगणना कराई जा रही है.
ये भी पढ़ें-क्या है OCR तकनीक जिसका काउंटिंग में इस्तेमाल कर रहा निर्वाचन आयोग, इस पर क्यों बढ़ रहा भरोसा?
सीतामढ़ी :रीगा प्रखंड के बुलाकीपुर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी नंदिनी कुमारी जीतीं. सूप्पी प्रखंड के ससौला पंचायत के मुखिया पद पर हेमंत मिश्रा, रमनगरा से रंजीत कुमार, मनियारी से किस्मत देवी विजयी, सुप्पी प्रखंड के बरहरवा पंचायत से रंजीत दास मुखिया पद पर जीते. रीगा प्रखंड के पोसुआ पटनिया पंचायत से विजेंद्र यादव मुखिया पद पर हुए विजयी. रीगा प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य पद पर गणेश पासवान क्षेत्र संख्या 03 से विजयी. रीगा प्रथम पंचायत से मुखिया पद पर उमेश बैठा की पत्नी प्रतिभा देवी जीती.
बक्सर : मुखिया प्रत्याशी- चौसा प्रखंड के बनारपुर पंचायत से ममता देवी को कुल 934 मत प्राप्त हुए. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी शांति देवी को कुल 614 मत प्राप्त हुए. मतों का अंतर 320 रहा. चौसा प्रखंड के सिकरौल पंचायत से विनोद नट को कुल 1607 मत प्राप्त हुए. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी शहाबु नट को कुल 1380 मत प्राप्त हुए. मतों का अंतर 227 रहा.
औरंगाबाद : डिहरी पंचायत मुखिया पद, जीते-दिलीप पासवान, गिरजा पासवान हारे, डिहरा पंचायत मुखिया पद- मनोज सिंह जीते, कुमुद रंजन हारे, तेजपुरा पंचायत मुखिया पद- रिंकी देवी जीती, अनिता देवी हारी, कंचनपुर पंचायत मुखिया पद- प्रतिमा सम्राट जीती, शिवरानी देवी हारी, जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या14- सुधा देवी जीती, शीला देवी हारी. भरुब पंचायत मुखिया पद- नागेन्द्र कुमार उर्फ नन्हकू पांडेय जीते, मनीष पांडेय हारे. ऊब पंचायत मुखिया पद- उपेन्द्र सिंह जीते, सुजीत हारे. चंदा पंचायत मुखिया पद- उपेन्द्र सिंह जीते, रंजीत चन्द्रवंशी हारे
दरभंगा : बिरौल की इटवा शिवनगर पंचायत से मुखिया पद पर पतिलाल पासवान जीते. बिरौल की मनोर भौराम पंचायत से मुखिया पद पर राम बालक साहु जीते.
गोपालगंज :थावे प्रखण्ड के इंदरवा अब्दुल्ला पंचायत से तबस्सुम आरा पति फिरोज आलम 708 वोटों से विजयी.
थावे के वृन्दावन पंचायत से तारिक असलम 556 वोटों से जीते। थावे के विदेशी टोला पंचायत से मनीष कुमार 7 मतों से विजयी..
थावे के जगमलवा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी सिबली नोमानी जीते.
थावे के सेमरा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी सबरे आलम जीते.
मांझागढ़ के छवहीं खास पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रिंकू देवी जीती.
मांझागढ़। देवापुर पुरदिल पंचायत से निवर्तमान मुखिया नुरतारा खातून पति मुजीबुल हक विजयी.
थावे के सेमरा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी सबरे आलम जीते.
मांझागढ़ के छवहीँ खास पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रिंकू देवी जीती.
मांझागढ़ - देवापुर पुरदिल पंचायत से निवर्तमान मुखिया नुरतारा खातून पति मुजीबुल हक विजयी.
मांझा प्रखण्ड के जिलापरिषद क्षेत्र संख्या 22 से अवधेश मांझी दूसरी बार हुए विजयी.
मांझागढ़- बंगरा पंचायत से निवर्तमान मुखिया रत्नावली देवी जीती.
मांझागढ़- अदमापुर पंचायत से सुजीत राम की पत्नी हुई विजयी.
थावे के लछवार पंचायत से मुखिया प्रत्याशी मंटू गिरी जीते.
थावे के रामचंद्रपूर पंचायत से उपेंद्र चौरसिया 1802 मतों से चुनाव जीते.
मांझागढ़ - अदमापुर पंचायत से सुजीत राम की पत्नी हुई विजयी.
मांझागढ़ - मांझा पश्चिमी पंचायत से किताबुद्दीन गद्दी जीते.
मांझागढ़ - प्रतापपुर पंचायत से माहताब आलम मुखिया का चुनाव जीते.
मांझागढ़ - मांझा पूर्वी पंचायत से दिलीप कुमार जीते.
मांझागढ़ - जिला परिषद 24 से विकास सिंह की पत्नी दीपिका देवी विजयी.
23 क्षेत्र से संजीत चौबे की पत्नी उषा देवी विजयी.
मधुबनी : झंझारपुर 49 से जिला परिषद क्षेत्र से बिंदु गुलाब यादव 370 मतों से जीते. जो झंझारपुर के पूर्व विधायक गुलाब यादव की बेटी है. लखनौर प्रखंड के गंगापुर पंचायत से बैदनाथ मोची मुखिया पद से चुनाव जीते. लखनौर प्रखंड के लखनौर पश्चमी से जगदीश कुमार मुखिया पद से चुनाव जीते. झंझारपुर प्रखंड के नरूआर पंचायत से पूजा मिश्रा जीती. झंझारपुर प्रखंड के लोहना उतरी पंचायत के लड्डू झा उर्फ अशोक कुमार झा दूसरी बार जीते.
सहरसा :सहरसा पंचायत आम चुनाव 2021
सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड मतगणना मुखिया पद,
पंचायत का नाम- बघवा
विजयी प्रत्याशी- रंजीत कुमार राय
प्राप्त मत-1572
निकटम प्रतिद्वंदी- सतीश मिश्र,
प्राप्त मत- 857
सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड मतगणना मुखिया पद
पंचायत का नाम- कठडुमर,
विजयी प्रत्याशी- लालो देवी,
प्राप्त मत-1572,
निकटम प्रतिद्वंदी- धनो देवी
प्राप्त मत- 1250
पंचायत का नाम- बेलवारा,
विजयी प्रत्याशी- बन्ती देवी,
प्राप्त मत-1536,
निकटम प्रतिद्वंदी- किरण देवी
प्राप्त मत- 1215
पंचायत का नाम- धनपुरा,
विजयी प्रत्याशी- प्रमोद कुमार,
प्राप्त मत-843,
निकटम प्रतिद्वंदी- देवेंद्र कुमार चौधरी