बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Panchayat Election Result: 2nd फेज में हर पद पर कांटे की टक्कर, शनिवार तक पूरा रिजल्ट - bihar panchayat election

बिहार में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंडों में डाले गए वोटों की गिनती शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा के बीच की गई. चार पदों पर ईवीएम और दो पदों पर बैलेट पेपर से हुए मतदान के नतीजे आए. हर पद का परिणाम इस बार काफी बदला-बदला नजर आ रहा है. पूरे नतीजे शनिवार तक आने की उम्मीद है. पढ़ें विस्तार से..

panchayat election counting
COUNTING OF SECOND PHASE

By

Published : Oct 1, 2021, 8:03 AM IST

Updated : Oct 1, 2021, 10:52 PM IST

पटना:बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के दूसरे चरण के तहत हुए मतदान की काउंटिंग शुक्रवार को देररात तक की गई. दूसरे चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंडों में हुए मतदान की मतगणना हुई. राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) के द्वारा किए गए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त के बीच वोटों की गिनती की गई. पूरे नतीजे शनिवार तक आने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: भागलपुर: बदलाव के मूड में हैं तेलौधा पंचायत के लोग, कहा- हमें सभी जनप्रतिनिधियों ने ठगा

मधुबनीःपंडौल प्रखंड के श्रीपुर हाटी (मध्य) पंचायत से अरुण राऊत ने 1333 वोट लाकर कामिनी सिंह को 218 वोटों से हरा दिया है. रहिका प्रखंड के सतलखा पंचायत से मिथिलेश झा मुखिया पद पर चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने जयप्रकाश चौधरी को 87 वोटों से हरा दिया है.

पंडौल प्रखंड के श्रीपुर हाटी(उत्तरी) पंचायत से मुखिया पद के उम्मीदवार रामकुमार यादव ने 1656 वोट लाकर रतन यादव को 427 वोटों से हरा दिया है. वहीं, दक्षिणी सीट पर अमरावती देवी ने पूनम देवी को 284 वोटों से हरा दिया है.

खगड़ियाःजिला परिषद सदस्य उम्मीदावर जयप्रकाश यादव ने 8826 वोट लाकर मनीष कुमार चौधरी को हरा दिया है. मनीष को महज 2743 वोट ही मिल सके.

मुजफ्फरपुरःमड़वन प्रखंड के कर्जा पंचायत से मुखिया पद की उम्मीदवार नीला देवी 83 वोट से जीत दर्ज कर ली है. उन्होंने निवर्तमान मुखिया शोभा कुमारी को चुनाव में हरा दिया है.

मधुबनीः जिले के पंडौल प्रखंड के अब तक 10 पंचायतों के परिणाम सामने आ चुके हैं. इनमें महज दो मुखिया ही अपना पद बचा पाए बाकी चुनाव हार गए हैं.

सिवानःदूसरे चरण के तहत डाले गए वोटों की गिनती जारी है. जिले के डायट भवन मतगणना केन्द्र में मतगणना जारी है. सदर प्रखंड केन्द्र पर वोटों की काउंटिंग जारी है.

सियाड़ी पंचायत से मुखिया पद पर सुभाष कुमार प्रजापति ने कब्जा कर लिया है. सुभाष कुमार प्रजापति को 2294 वोट मिले जबकि,रामेश्वर चौहान को 1163 ही मिल पाए. सरावें पंचायत से मुखिया पद पर आलमगीर मियां ने जीत हासिल की है. पिठौरी पंचायत से मुखिया पद पर मयंकेश्वर मांझी विजयी हुए हैं, जबकि संजय उर्फ मुन्ना राम चुनाव हार गए हैं.

मकरियार पंचायत से मुखिया पद पर प्रभुनाथ सिंह ने कब्जा कर लिया है. धनौती पंचायत से मुखिया पद पर तिलकी देवी विजयी घोषित की गई हैं, वहीं ब्यूटी देवी चुनाव हार गई हैं. बिठौली पंचायत के विकलांग गुड्डू राम ने वार्ड संख्या-2 पर जीत दर्ज की हैं.

रामापाली पंचायत से मुखिया पद पर चन्दन कुमार यादव चुनाव जीत गए हैं, वहीं मंजूर आलम की हार हो गई है. बघड़ा पंचायत से मुखिया पद पर दिलीप यादव चुनाव जीते. उन्होंने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की है. भंटापोखर पंचायत की मुखिया रूमा देवी बनी हैं, वहीं ममता देवी चुनाव हार गई हैं.

जिला परिषद क्षेत्र संख्या 15 से जिला परिषद की निवर्तमान अध्यक्ष संगीता देवी चुनाव जीत गई हैं. सरसर पंचायत से ज्योति देवी मुखिया पद पर विजयी हुई हैं. इंदु देवी चुनाव हार गई हैं. हसनपुरवा पंचायत से रामजन्म यादव मुखिया पद पर विजयी हुए हैं. कर्णपुरा पंचायत से रूमाना खातून मुखिया पद पर विजयी हुई हैं.

रोहतासःरोहतास के भी विभिन्न मतदान केन्द्रों पर मतगणना जारी है. नौहट्टा प्रखंड के शाहपुर पंचायत के मुखिया के रूप में रामप्रवेश पासवान चुने गए हैं. उन्हें 1060 वोटों के साथ विजयी घोषित किया गया. भदारा पंचायत से मुखिया उम्मीदवार सलमा खातून 1200 वोट लाकर जीत गई हैं.

दारानगर पंचायत की मुखिया पद प्रत्यासी कौशल्या देवी 2642 वोटों के साथ विजयी घोषित हुई हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नागेन्द्र प्रसाद को हराया है. यदुनाथपुर से भोला कुमार चेरो मुखिया पद पर जीत दर्ज किए हैं. उन्होंने महज पांच वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है.

पीपरडीह पंचायत के मुखिया उम्मीदवार योगेन्द्र ओरांव 1449 वोट लाकर विजयी हुए हैं. नौहट्टा पंचायत से मुखिया पद उम्मीदवार सुनीता देवी 2745 वोटों के साथ विजयी हुई हैं. तिलोखर पंचायत से मुखिया पद पर सविता देवी चुनाव जीत गई हैं. उन्हें 3162 वोट मिले हैं.

तिउरा पंचायत से मुखिया उम्मीदवार नासरीन जहां 1973 वोटों के साथ विजेता घोषित हुई हैं. वहीं, तियारखुर्द पंचायत मुखिया पद पर अरूण कुमार चौबे ने जीत दर्ज की है. उन्हें 822 वोट मिले हैं. उल्लिबनाही पंचायत से तेतरी देवी विजेता बनी हैं. उन्हें 1240 वोट मिले हैं. इधर जयंतीपुर पंचायत के मुखिया उमाशंकर चंद्रवंशी चुने गए हैं. उन्हें 2364 वोट मिले हैं. उमाशंकर के करीबी प्रतिद्वंदी ऋषिकेश राज को 1861 वोट ही मिले और वे चुनाव हार गए हैं.

रोहतासः मतगणना केन्द्र पर हंगामा हुआ है. एक प्रत्याशी के समर्थकों ने मतदान केन्द्र पर जमकर हंगामा किया और पत्थरबाजी की. उन्हें शांत करवाने के लिए पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज किया है. इस लाठीचार्ज में एक समर्थक का सिर फट गया है.

सीतामढ़ीः चौरौत प्रखंड के चौरौत पंचायत समिति पद से ओम प्रकाश राय विजयी हुए हैं. बर्री बेहटा पंचायत से मुखिया उम्मीदवार कुंदन कुमार की जीत हुई है. नानपुर प्रखंड के ददरी पंचायत से विधायक मुकेश कुमार यादव की पत्नी रिंकू देवी जीत गई हैं.

भोजपुरः मतगणना के दौरान रजेया पंचायत के वार्ड प्रत्याशियों के बीच लॉटरी से जीत जीत का फैसला हुआ है. दरअसल दोनों प्रत्याशियों को बराबर वोट मिले थे, जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने लॉटरी निकाला. वहीं, तोल पंचायत से मुखिया पद की उम्मीदवार उमरावती देवी ने बिंदिया देवी को 834 वोटों से हरा दिया है.

पिपरा पंचायत में मुखिया पद की उम्मीदवार प्रेमिला देवी को 840 वोट मिले हैं और वह जीत गई हैं. इधर, ठेंगो पंचायत से लक्ष्मी देवी ने सावित्री देवी को 320 वोटों से हराकर मुखिया पद पर जीत दर्ज की हैं. केरका पंचायत से मुखिया पद पर रीता देवी 1713 वोटों के साथ विजेता रही हैं.

बांकाः जमुआ पंचायत से केदार सिंह एवं दोमुहान पंचायत से रेखा देवी चुनाव जीत गईं हैं. बेलाई पंचायत के मुखिया पद पर विजेता अम्बरीश कुमार सिंह बने हैं. उन्हें 1539 वोट मिले हैं. चंद्रगढ़ पंचायत से लगातार दूसरी बार अमोद चंद्रवंशी विजयी हुए हैं. जयहिंद तेंदुआ से शशांक राज दूसरी बार जीत हासिल किए हैं. बसडीहा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी दुर्गा देवी विजयी हुई हैं. उन्हें 3588 वोट मिले हैं. वहीं, उनके प्रतिद्वंदी बलराम मिस्त्री को 2120 वोट ही मिले.

मुजफ्फरपुरःमड़वन जिला परिषद क्षेत्र संख्या 21 से आसिफ इकबाल ने करीब 1700 वोटों की बढ़त बनाकर जीत के करीब पहुंच चुके हैं. मड़वन के रक्सा पंचायत से किरण देवी चुनाव जीत गई हैं, वहीं वर्तमान मुखिया रीना देवी चुनाव हार गई हैं. झखरा शेख पंचायत की बात करें तो दिनेश यादव ने वर्तमान मुखिया गिरी को 301 वोटों के अंतर से हरा दिया है.
दरभंगाःअलीनगर प्रखंड के धमुआरा-धमसाइन पंचायत से मुखिया पद की उम्मीदवार फिरोज खातून जीत गई हैं. मोतिपुर से राजेश कुमार पासवान, हनुमान नगर से विप्लव कुमार चौधरी और लहटा तुमौल पंचायत के मुखिया पद पर सतीश चंद्र झा की जीत हुई है.

इधर, बेनीपुर प्रखंड की सझुआर पंचायत से मुखिया पद पर चंदन कुमार झा, हरियठ से इम्तियाज आलम, मकरमपुर से नूतन चौधरी, रमौली से उगन झा, गणेश बनौल बलनी से रामसुधार झा और तरौनी से सुंदर साहू ने जीत दर्ज की है.

गोपालगंजःविजयीपुर प्रखण्ड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 4 से कुमारी पूजा भारती विजयी हुई हैं. उन्होंने 425 मतों से रीमा देवी को पराजित की हैं. कुमारी पूजा भारती को कुल 6947 वोट मिले हैं, जबकि उनकी प्रतिद्वंदी रीमा देवी को 6522 वोट मिले हैं.

विजयीपुर प्रखण्ड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या-5 से धीरेंद्र कुशवाहा उर्फ धीरू 8201 विजयी हुए हैं. उन्होंने 5325 मतों के अंतर से गिरीश राय को हराया है. धीरेन्द्र को कुल 8201 वोट मिले हैं, जबकि हारने वाले गिरीश राय को महज 2876 वोट मिल पाए.

बांका जिला परिषद बांका उत्तरी सीट पर जीत हासिल करने वाली मोना मिश्रा सहित 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार लोगों में मोना मिश्रा, उनके पति रवि मिश्रा सहित उनके अन्य दो समर्थक शामिल हैं. इनपर विजयी जुलूस निकालने को लेकर कार्रवाई की गई है. कार्रवाई की कड़ी में जिला परिषद प्रत्याशी के वाहन सहित कुछ बाइक को भी पुलिस ने जब्त किया है. फिलहाल सभी गिरफ्तार लोगों को बांका थाने में रखा गया है.

सीतामढ़ीके चोरौत प्रखंड के यदुपट्टी से मुखिया पद की उम्मीदवार निशा कुमार जीत गई हैं. वहीं इसी पंचायत से पंचायत समिति पद पर किस्मत आजमा रहे संजय कुमार ठाकुर ने जीत हासिल की है.

मुजफ्फरपुर के मड़वन प्रखंड के बड़कागांव दक्षिणी पंचायत से रेणु देवी दूसरी बार जीती हैं. उन्होंने 164 वोटों से जीत हासिल की हैं, वहीं दूसरे स्थान पर बहादुर साह रहे हैं. इधर, बड़कागांव दक्षिणी वार्ड-10 से वार्ड सदस्य पद पर अनिता देवी चुनाव जीती हैं. छपरा मांझी के मटियार पंचायत से सुनैना देवी मुखिया चुनी गईं हैं. वहीं, चेफुल पंचायत से मुखिया प्रत्याशी विनिता देवी पति संजीत सिंह की जीत हुई है.

औरंगाबाद के सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज में नबीनगर प्रखंड के 25 पंचायतों में डाले गए वोटों की गिनती हो रही है. महुआंव पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी ब्रजमोहन सिंह ने जीत दर्ज की है. निर्वाचन क्षेत्र संख्या 2 से चित्रा कुमारी पंचायत समिति सदस्य चुनी गईं हैं. सोनौरा पंचायत से चिन्ना राम ने पहली बार मुखिया पद पर मारी बाजी है. रेणु कुमारी गुप्ता क्षेत्र संख्या 20 से जिला परिषद सदस्य के चुनाव में विजयी हुईं हैं. अंकोरहा पंचायत की मुन्नी देवी मुखिया का चुनाव जीत गईं हैं.

भोजपुर के पिरो प्रखंड के खननी कला पंचायत से रीमा देवी ने 954 वोटों से एकमी कुंवर को हराकर मुखिया पद पर जीत हासिल की हैं. वहीं, छपरा के मांझी के मुबारकपुर मुखिया निर्मला देवी पति विजय यादव विजयी घोषित हुई हैं. पिरो प्रखंड के राजेया पंचायत से प्रियंका देवी ने वर्तमान मुखिया सुचित्रा देवी को 265 मतों से हराकर मुखिया बन गई हैं.
भोजपुर के ही बरियावां पंचायत के मुखिया पद पर बिंदु देवी ने जीत दर्ज की है. बिंदु देवी ने 861 वोटों से निवर्तमान मुखिया मनोरमा देवी को हराकर जीत हासिल की है. इधर, रामपुर पंचायत से राजकुमारी देवी ने 1030 वोटों के अंतर से मंजू देवी को हरा दिया है.
मुजफ्फरपुरके बाजार समिति में बने मतगणना केंद्र पर दोपहर 1 बजे के बाद गिनती शुरू हुई. बारिश और तकनीकी खराबी की वजह से परेशानी आई थी. बारिश के चलते कई जिलों में मतगणना में आ रही परेशानी के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि हमलोग मॉनिटरिंग कर रहे हैं. परेशानी आने पर संबंधित जिला के डीएम से बात की जा रही है. जहां अभी तक मतगणना शुरू नहीं हो पाई है वहां जल्द शुरू कराया जाएगा. अभी तक किसी प्रकार की धांधली या अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है

देखें वीडियो

बांका जिले के बांका प्रखंड के समुखिया पंचायत से विमल सोरेन, दुधारी पंचायत से रंभा देवी, बेहरा पंचायत से ऋषिकांत साह, कर्मा पंचायत से कर्मकांत मांझी और लकड़ी कोला पंचायत से श्रीकांत मंडल ने मुखिया का चुनाव जीता है. बांका जिला परिषद उत्तरी सीट का परिणाम घोषित हो गया है. इसमें मोना मिश्रा 2723 वोट से विजयी हुईं हैं. मोना मिश्रा को 14988 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी राजमणि देवी को 12117 वोट मिले. वहीं, बांका दक्षिणी जिला परिषद सीट पर मनोज सिंह उर्फ मनोज बाबा विजयी हुए हैं.

देखें वीडियो

सहरसाके कहरा प्रखंड के पटुआहा पंचायत से मुकेश झा लगातार चौथी बार मुखिया निर्वाचित हुए हैं. उन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंदी को 500 मतों से पराजित किया है. नरियार पंचायत की निवर्तमान मुखिया ऐना देवी ने जीत दर्ज की है.

मधुबनीके आरके कॉलेज में बने मतगणना केंद्र में 2 घंटे की देरी से मतगणना शुरू हुई. पंडौल प्रखंड के श्रीपुर हाटी उत्तरी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रामकुमार यादव ने जीत दर्ज की है. रहिका प्रखंड के सतलखा पंचायत से मिथिलेश झा, रहिका पंचायत से सबा नाज और श्रीपुर हाटी मध्य से अरुण राउत ने मुखिया का चुनाव जीत लिया है.

नालंदाके गिरियक प्रखंड के चौरसुआ पंचायत से वर्तमान मुखिया चंदन कुमार 723 मत से चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी फारूक आजम को हराया है. गिरियक प्रखंड से गाजीपुर पंचायत से मुखिया पद पर अवध प्रसाद सिंह को जीत मिली है.

भोजपुरजिले के पिरो प्रखंड के एआर पंचायत की मुखिया प्रत्याशी द्रवि देवी को 666 मत से जीत मिली है. उन्होंने वर्तमान मुखिया शलमा खातून को हराया है. छवरहि जगंल महाल पंचायत से मुखिया पद की प्रत्याशी फूल कुमारी विजयी हुई हुईं हैं. उन्होंने वर्तमान मुखिया पूजा कुमारी को 734 मत से हराया. अकरुआ पंचायत से मुखिया प्रत्याशी विद्या देवी ने सुधा देवी को 116 वोट से हराकर जीत दर्ज की है. कथुआ पंचायत से वर्तमान मुखिया सत्येंद्र नरायण सिंह चुनाव जीत गए हैं. 430 मत से विश्वदीप सिंह को हराकर वह चौथी बार मुखिया बने. जमुआंव पंचायत से वर्तमान मुखिया बैजनाथ सिंह को हराकर अमोद कुमार राय ने मुखिया पद पर कब्जा जमाया है.

खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड के पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 28 से कृष्णदेव ठाकुर विजयी हुए हैं. सौढ उत्तरी से मुखिया पद पर संजना देवी को जीत मिली है. जहानाबाद जिले के घोसी प्रखंड के भारथु पंचायत के मुखिया पद पर हेमंत शरण उर्फ कुंदन मुखिया को जीत मिली है. घोसी प्रखंड के भाग 1 से जिला परिषद के उम्मीदवार अजय सिंह को विजयी घोषित किया गया है.

गया के टिकारी और गुरारू प्रखंड के 34 पंचायतों में डाले गए वोटों की गिनती हो रही है. टिकारी प्रखंड के संडा पंचायत से रामजी शर्मा ने जीत दर्ज की है. वह पहली बार मुखिया बने हैं. गुरारू प्रखंड के रौना पंचायत से पूर्व मुखिया सुरेंद्र पासवान जीत गए हैं. गोपालगंजजिले के थावे में विजयीपुर प्रखंड के 13 पंचायतों में डाले गए वोटों की गिनती हो रही है.

देखें वीडियो

दरभंगाजिले के बेनीपुर और अलीनगर प्रखंड में डाले गए वोटों की गिनती हो रही है. बेनीपुर प्रखंड के तरौनी पंचायत से मुखिया पद पर श्याम सुंदर सहनी जीते हैं. देवराम अमैठी से मुखिया पद पर मेहजबी मातेहेरा जीती हैं. शिवराम पंचायत से पंचायत समिति सदस्य के रूप में अंजू देवी जीती हैं. बाथो राधियाम से मिथिलेश देवी, शिवराम से शत्रुघ्न महतो और तरौनी से श्याम सुंदर साहू को मुखिया पद पर जीत मिली है. अधलोआम से रीता देवी, लहठा से सतीश चंद्र झा और गरौल से अतहर हुसैन मुखिया का चुनाव जीत गए हैं.

मुंगेर जिले के टेटियाबम्बर प्रखंड के धौरी पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कुमार बने हैं. सारणजिले के मांझी के महम्मदपुर पंचायत से निवर्तमान मुखिया सिया देवी जीत गईं हैं. भजौना नाचाप पंचायत के वर्तमान मुखिया मनीष सिंह को जीत मिली है. सिवानजिले के सियाड़ी पंचायत के मुखिया सुभाष कुमार प्रजापति बने हैं.

पश्चिम चंपारणजिले के चनपटिया प्रखंड के मुशहरी सेनुवरिया पंचायत के मुखिया अरविंद कुमार महतो बने हैं. मोतिहारीजिले के मधुबन प्रखंड के दुलमा पंचायत से मुखिया पद पर बेबी यादव को जीत मिली है. पंचायत समिति सदस्य क्षेत्र संख्या 1 से करुणा देवी, वार्ड संख्या 4 से मधु सिंह और वार्ड संख्या 6 से गीता देवी विजयी घोषित हुईं हैं.

राज्य निर्वाचन आयोग की देखरेख में काउंटिंग हो रही है. सीसीटीवी के माध्यम से निर्वाचन आयोग के कार्यालय से मॉनिटरिंग की जा रही है. ईवीएम और मतपेटियों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. मतगणना केंद्रों के बहार प्रत्याशियों और उनके समर्थकों भीड़ जुटी है. पुलिस भी चौकस है. वैध पास वालों को ही मतगणना केंद्र के भीतर प्रवेश करने दिया गया.

भोजपुर जिले के एआर पंचायत की मुखिया प्रत्याशी द्रवि देवी को जीत मिली.

ये भी पढ़ें: शेखपुरा के सदर प्रखंड-पूर्वी क्षेत्र में नामांकन की प्रक्रिया शुरू, 6 अक्टूबर तक दाखिल होगा पर्चा

बता दें कि दूसरे चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंडों में कुल 55.02 फीसदी मतदान हुआ था. पंच के 10353 पद, सरपंच के 699 पद, मुखिया के 699 पद, ग्राम पंचायत सदस्य के 10353 पद, पंचायत समिति सदस्य के 948 पद और जिला पार्षद सदस्य के 109 पदों के लिए काउंटिंग हो रही है. दूसरे चरण में 76,279 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा था. इनमें 40,168 महिला और 36,111 पुरुष प्रत्याशी थे.

दूसरे चरण में जिला पार्षद सदस्य पद के लिए 1204 प्रत्याशी, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 6279 प्रत्याशी, मुखिया पद के लिए 6277 प्रत्याशी, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 41,405 प्रत्याशी और ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 17,042 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल कर चुनाव लड़ा था. दूसरे चरण में पटना (Patna) सहित बिहार के 34 जिलों के 48 प्रखंडों में वोट डाले गए थे. 9686 मतदान केंद्र बनाए गए थे. दूसरे चरण में 76,279 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. 55.02% मतदान हुआ था.

ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन में समर्थकों की भारी भीड़, 144 धारा की उड़ रही खुलेआम धज्जियां

Last Updated : Oct 1, 2021, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details