पटना:बिहार पंचायत चुनाव का 11वां चरण (Bihar Panchayat Election) का कल चुनाव होना है. राज्य के 20 जिलों के 38 प्रखंडों में मतदान होगा. सुबह 7 बजे से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए और प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने के लिए मतदाता बूथों पर पहुंचकर मतदान करेंगे.
ये भी पढ़ें-फर्जी मतदान रुका.. लेकिन फर्जीवाड़ा जारी, बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा रखते ही अकाउंट खाली
इस चरण में कुल पदों की संख्या 17,286 है. जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 7649 सीट, ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए 568 सीट, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 772 सीट, जिला परिषद सदस्य पद के लिए 80 सीट, ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 7649 सीट और ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 568 सीट निर्धारित है.
पंचायच चुनाव का आखिरी चरण (Panchayat election last phase) में निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों की संख्या 63,718 है, जिसमें 29,539 पुरुष प्रत्याशी और 34,179 महिला प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनका भाग्य का फैसला कल मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके करेंगे. 11वें चरण में 76 पदों पर किसी भी प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए जाने के कारण 76 पद रिक्त रह गए हैं, जिसमें एक पद ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए और 75 पद ग्राम कचहरी पंच पद के शामिल हैं.