पटना:बिहार में पंचायत चुनाव कब होंगे, इसका जवाब राज्य चुनाव आयोग के पास फिलहाल नहीं है. दो चुनाव आयोगों की लड़ाई पटना हाईकोर्ट में लंबित है. इन सब के बीच तेजस्वी का वो 'दर्द', जो उन्हें लगता है कि विधानसभा चुनाव के दौरान उन्हें दिया गया था.
दरअसल, बिहार राज्य निर्वाचन आयोग और भारत निर्वाचन आयोग में EVM को लेकर विवाद चल रहा है. लग रहा है कि दोनों के विवाद के कारण बिहार में पंचायत चुनाव समय पर नहीं हो पाएगा. इधर, राज्य सरकार पंचायती राज अधिनियम में संशोधन की तैयारी कर रही है. इन सब के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ECI पर ही सवाल उठा दिया है.
तेजस्वी ने ट्वीट कर बोला हमला
'हाई टाइम ECI ( भारत का मरा हुआ विश्वसनीयता आयोग ) को भंग कर दिया जाना चाहिए और बीजेपी को पूरी तरह इसके कामकाज को संभाल लेना चाहिए, बजाय की पर्दे के पीछे से काम करने की. बिहार चुनावों में ECI ने खुद बीजेपी और जेडीयू के इशारे पर नौकरशाही के साथ चुनाव और परिणाम में हेराफेरी की.'- तेजस्वी यादव
इधर, तेजस्वी के ट्वीट को रीट्वीट उनके राजनीतिक सलाहकार संजय यादवने लिखा- 'बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के दिन चुनाव आयोग ने दिन में तीन बार मीडिया को अभूतपूर्व जानकारी दी थी. ECI अब लोगों को मूर्ख नहीं बना सकता है. ज्यादातर लोग अब इस पर भरोसा नहीं करते हैं, यह सिर्फ बीजेपी की कठपुतली है.'