पटना:बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के दूसरे चरण के लिए काउंटिंग (Counting of Votes) हो रही है. दूसरे चरण की मतगणना कल भी जारी रहेगी. लगातार परिणाम भी आने शुरू हो गए हैं. 29 सितंबर को 34 जिलों में 48 प्रखंडों में वोट डाले गए थे. 692 पंचायत में 21131 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो रहा है.
यह भी पढ़ें-Result Live: 34 जिलों में दूसरे चरण की मतगणना जारी, मुजफ्फरपुर में 11 बजे तक शुरू नहीं हो सकी गिनती
कुछ जिलों के रुझान कि अगर बात करें तो जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड में मुखिया का रुझान आया है, जहां पर पहली बार महिला प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है. वहीं जहानाबाद जिले के घोसी प्रखंड के भारथु पंचायत के मुखिया पद पर हेमंत शरण उर्फ कुंदन मुखिया को जीत मिली है. भोजपुर जिले के पिरो प्रखंड के एआर पंचायत की मुखिया प्रत्याशी द्रवि देवी को 666 मत से जीत मिली है.
ईटीवी भारत को सूचना मिली थी कि कई जिलों के कई प्रखंडों में मतगणना बारिश के कारण विलंब से शुरू हुई थी. जिसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव मुकेश कुमार सिन्हा से बात की. उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर जिला अधिकारी से बात की जा रही है. अगर अभी तक कहीं और मतगणना शुरू नहीं हुई है तो उसे जल्द से जल्द शुरू कराया जाएगा.