बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मतगणना केंद्र पर राज्य निर्वाचन आयोग रख रहा कड़ी नजर, कंट्रोल रूम से हो रही मॉनिटरिंग - bihar panchayat election counting

बिहार पंचायत चुनाव 2021 के दूसरे चरण की मतगणना जारी है.काउंटिंग कल भी जारी रहेगी. विजेताओं के नाम भी सामने आने लगे हैं. पढ़िए पूरी खबर..

bihar panchayat chunav results
bihar panchayat chunav results

By

Published : Oct 1, 2021, 12:48 PM IST

पटना:बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के दूसरे चरण के लिए काउंटिंग (Counting of Votes) हो रही है. दूसरे चरण की मतगणना कल भी जारी रहेगी. लगातार परिणाम भी आने शुरू हो गए हैं. 29 सितंबर को 34 जिलों में 48 प्रखंडों में वोट डाले गए थे. 692 पंचायत में 21131 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला हो रहा है.

यह भी पढ़ें-Result Live: 34 जिलों में दूसरे चरण की मतगणना जारी, मुजफ्फरपुर में 11 बजे तक शुरू नहीं हो सकी गिनती

कुछ जिलों के रुझान कि अगर बात करें तो जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड में मुखिया का रुझान आया है, जहां पर पहली बार महिला प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है. वहीं जहानाबाद जिले के घोसी प्रखंड के भारथु पंचायत के मुखिया पद पर हेमंत शरण उर्फ कुंदन मुखिया को जीत मिली है. भोजपुर जिले के पिरो प्रखंड के एआर पंचायत की मुखिया प्रत्याशी द्रवि देवी को 666 मत से जीत मिली है.

देखें वीडियो

ईटीवी भारत को सूचना मिली थी कि कई जिलों के कई प्रखंडों में मतगणना बारिश के कारण विलंब से शुरू हुई थी. जिसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव मुकेश कुमार सिन्हा से बात की. उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर जिला अधिकारी से बात की जा रही है. अगर अभी तक कहीं और मतगणना शुरू नहीं हुई है तो उसे जल्द से जल्द शुरू कराया जाएगा.

"निर्वाचन आयोग की तरफ से मतगणना की पूरी मॉनिटरिंग की जा रही है. सुरक्षा व्यवस्था की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. जहां भी मतगणना शुरू नहीं हुई है वहां के जिलाधिकारियों से बात कर ली गई है. जल्द ही मतगणना शुरू कराई जा रही है."- मुकेश कुमार सिन्हा, सचिव, राज्य निर्वाचन आयोग

बता दें कि दूसरे चरण में लगभग 55 प्रतिशत मतदान हुआ था. महिला मतदाताओं की अगर बात करें तो 60% जबकि 46% पुरुष मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था. इस बार पंचायत चुनाव में यह देखने को मिल रहा है कि महिला प्रत्याशी हो या महिला वोटर हो, दोनों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

इधर मुजफ्फरपुर के बाजार समिति में बने मतगणना केंद्र पर 11 बजे तक मतगणना शुरू नहीं हो पाई थी. वहीं मधुबनी के आरके कॉलेज में बने मतगणना केंद्र पर भी मतगणना देर से शुरू हुई. जबकि दरभंगा जिले के बेनीपुर और अलीनगर प्रखंड में डाले गए वोटों की गिनती करीब एक घंटा देर से शुरू हुई.

यह भी पढ़ें-दरभंगा में देर शुरू हुई पंचायत चुनाव की मतगणना, कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती जारी

यह भी पढ़ें-भागलपुर: बदलाव के मूड में हैं तेलौधा पंचायत के लोग, कहा- हमें सभी जनप्रतिनिधियों ने ठगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details