पटना: पटना वाले खान सर ( Khan GS Research Centre Patna ) को कौन नहीं जानता है. उनके पढ़ाने का अंदाज सबसे अलग है. कुछ दिन पहले उन्होंने बिहार के वैशाली में एक मुखिया प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार किया था. जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वायरल वीडियो में खान सर कह रहे हैं है कि एक हजार नहीं, पांच हजार लीजिए, लेकिन वोट मत दीजिए.
जिस मुखिया प्रत्याशी के पक्ष में मशहूर यूट्यूबर खान सर ( Youtuber Khan Sir ) ने प्रचार किया था, वह अब मुखिया बन चुका है. उसने अपने प्रतिद्वंदी को 100 से अधिक वोटों से हराया है. दरअसल, जिस प्रत्याशी के पक्ष में खान सर ने प्रचार किया था, वे गणित के शिक्षक विपिन सर हैं. विपिन सर भी यूट्यूबर ( Youtuber Vipin Sir ) हैं.
ये भी पढ़ें- ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं पटना वाले खान सर, बताया जा रहा 'ब्लैक फंगस'
बता दें कि विपिन कुमार वैशाली के सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के सलहा पंचायत से चुनावी ( Bihar Panchayat Chunav ) मैदान में थे. उनके प्रचार में कुछ दिन पहले खान सर भी गए थे. आठवें चरण की मतगणना का आज परिणाम आया. जिसके लिए खान सर ने प्रचार किया था, वह विपिन कुमार 100 से अधिक वोटों से जीत गया है.