मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा मंदिरी नाले के ऊपर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे. पटना स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत 67 करोड़ की लागत से आयकर गोलंबर से बांसघाट काली मंदिर तक चार लेन सड़क के निर्माण के शिलान्यास का कार्यक्रम पटना आर्ट कॉलेज मंदिरी नाले के पास रखा गया है. इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास मंत्री तारकिशोर प्रसाद, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, महापौर श्रीमती सीता साहू तथा प्रधान सचिव आनन्द किशोर भी उपस्थित रहेंगे.
चक्रवात 'जवाद' से मुकाबले के लिए एनडीआरएफ की 64 टीमें तैनात
चक्रवात जवाद प. बंगाल के तट से आज टकराने वाला है. मौसम विभाग ने पहले ही इसकी चेतावनी दे दी है. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल ने आने वाले चक्रवाती तूफान जवाद से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए कुल 64 टीमों को तैनात (64 Teams appointed) किया है.
'जवाद' के कारण बारिश की संभावना
चक्रवाती तूफान 'जवाद' (Cyclone Jawad) को ओडिशा-आंध्र प्रदेश तट की ओर बढ़ रहा है. तीन राज्यों के मौसम में बदलाव हो चुका है. बिहार के भी कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना जतायी जा रही है. इसके पश्चिम बंगाल तट को पार करने के बाद झारखंड के धनबाद होते हुए मैदानी इलाकों तक पहुंचने की संभावना जताई गई है. इसके असर से झारखंड, बिहार और यूपी के भी कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है.
बुद्धिनाथ को न्याय दिलाने के लिए धरना
मधुबनी के बेनीपट्टी 22 वर्षीय फत्रकार बुद्धिनाथ झा उर्फ अविनाश हत्याकांड में अब तक पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई से परिजन असंतुष्ट हैं. मृतक के पिता दयानंद झा, बड़े भाई त्रिलोक झा, चंद्रशेखर झा व मां विभा देवी न्याय दिलाने की मांग को लेकर आज बेनीपट्टी थाना के बगल में स्थित यात्री शेड में सर्वदलीय संघर्ष समिति के बैनर तले धरना सभा का आयोजन किया जाएगा. वहीं 6 दिसंबर से यात्री शेड में ही उनके अनिश्चितकालीन अनशन की शुरुआत की जाएगी. बता दें कि बुद्धिनाथ उर्फ अविनाश का अपहरण 9 नवंबर की रात दस बजे कर लिया गया था.