बिहार

bihar

ETV Bharat / city

BIHAR NEWS TODAY: आज दिनभर इन बड़ी खबरों पर रहेगी सबकी नजर - Bihar News Today

बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है. शराबबंदी सहित कई मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेरेगा. बिहार पंचायत चुनाव के 9वें चरण की मतगणना हो रही है. आगे पढ़ें आज कौन-कौन सी खबरें प्रमुख हैं, जिन पर हमारी दिनभर नजर रहेगी.

BIHAR NEWS TODAY
BIHAR NEWS TODAY

By

Published : Dec 1, 2021, 7:09 AM IST

विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन

बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है. शराबबंदी सहित कई मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेरेगा. ऐसे में आज भी हंगामे के आसार दिख रहे हैं. विधानसभा परिसर में मिली शराब की खाली बोतलों का मुद्दा भी सदन में विपक्ष उठा सकता है.

कार्यस्थगन प्रस्ताव ला सकता है विपक्ष

शराबबंदी को लेकर राजद ने फिर से सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है. विधान परिषद में बुधवार को विपक्ष कार्य स्थगन प्रस्ताव ला सकता है. वैसे भी विधानसभा परिसर में शराब मिलने के बाद सरकार बैकफुट पर है.

बिहार पंचायत चुनाव: 9वें चरण की मतगणना

बिहार पंचायत चुनाव के 9वें चरण की मतगणना हो रही है. नौवें चरण में विभिन्न पदों पर 97 हजार 878 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. बिहार के 35 जिलों के 53 प्रखंड में मतगणना का कार्य चल रहा है.

आज से ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी जेब

कई चीजों की कीमतों में बदलाव होने जा रहा है तो कई चीजें महंगी हो जाएंगी. कुछ पर मौजूदा ऑफर खत्म हो जाएगा. अगर आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो 1 दिसंबर से एसबीआई क्रेडिट कार्ड से ईएमआई पर शॉपिंग महंगी हो जाएगी. भारती एयरटेल और वोडाफोन आईडिया ने पहले ही प्रीपेड मोबाइल टैरिफ बढ़ा चुके हैं. अब रिलायंस जियो ने भी प्रीपेड मोबाइल टैरिफ बढ़ाने का फैसला लिया है जो कि 1 दिसंबर से लागू होने जा रहा है. 14 साल बाद माचिस की कीमतें बढ़ेंगी. माचिस के डिब्बे की कीमत मौजूदा ₹1 से बढ़कर ₹2 हो जाएगी. अब 2 रुपये के माचिस के डब्बे में 50 तिल्लियां मिलेंगी.

Omicron Variant : लोकसभा में कोरोना के नए स्वरूप पर बुधवार को हो सकती है चर्चा

कोरोना और उसके नए वेरिएंट ओमिक्रोन पर बुधवार को लोक सभा में चर्चा हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक अगर बुधवार को लोक सभा का कामकाज सुचारू ढंग से चला तो सदन में नियम 193 के तहत कोरोना और उसके नए वेरिएंट पर चर्चा होगी.

किसान आंदोलन : आज महत्वपूर्ण बैठक, आंदोलन पर होगा महत्वपूर्ण फैसला

किसानों की आज महत्वपूर्ण बैठक है. इस बैठक में किसान आंदोलन को जारी रखने का निर्णय लिया जा सकता है. किसान नेता सतनाम सिंह ने दावा किया है कि उनका आंदोलन खत्म हो सकता है. ईटीवी भारत से उन्होंने कहा कि क्योंकि सरकार ने हमारी मांगें मान ली है, लिहाजा चार दिसंबर तक आंदोलन खत्म हो सकता है.

आज विश्व एड्स दिवस

आज विश्व एड्स दिवस (World AIDS Day ) है. प्रत्येक वर्ष 1 दिसंबर को इसे मनाया जाता है. यह दुनिया भर के लोगों के लिए एचआईवी के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने, एचआईवी से पीड़ित लोगों के लिए समर्थन (Support for people living with HIV) दिखाने और एड्स से संबंधित बीमारी से मरने वालों को याद करने का अवसर होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details